logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

deviation
विचलन
अपेक्षित मूल्य से अन्तर।

diaheliotropism
तिर्थक सूयोनुवर्तन
पत्तियों का सूर्यानुवर्ती ऐसा संचलन जिसमें वे दिन भर सूर्यीकरणों से लम्बतव कोण बनाती हैं।

diakinesis
पारकगतिक्रम
प्रथम अर्धसूत्रण पूर्वावस्था का वह चरण जिसमें गुणसूत्र संकुचन अधिकतम के समीप होता है और द्विसंयोजकपुरी कोशिका में भलीभांति फैले होते हैं।

diallele
व्यत्यासी
एक संगम अभिकल्प जिसमें जनको का सभी संभावित संयोजनों में संकरण किया जाता है।

diallel cross
व्यत्यसी संकर
सभी संभव संयोजनों में विभिन्न जीन प्ररुपों का संकरण।

dialysis
अपोहन
दीर्ध अणुओं का आयनों और अल्प आण्विक भार यौगिक युक्त द्रव माध्यम से ऐसी पारगम्य झिल्लका के माधयम से पृथककरण जो वृहत अणुओं के लिए अपारगम्य होती है किन्तु अतिसूक्ष्म कणिकाओं के लिए उन्मुक्त रुप से पारगम्य होती हैं।

diaphorase
डायोफोरेश
सूत्रकणिकीय फ्लैवोप्रोटीन एन्जाइम जो रजक की अभिक्रिया को उत्प्रेरित करते हैं।

diastema
डास्टेमा
कोशिका विभाजन के पूर्व माध्यवर्ती तल का रुपांतरित कोशिका द्रव्य।

dicentric
द्वकेंद्री
गुणसूत्र या अर्धगुण सूत्र में दो गुणसूत्रबिंदुओं की उपस्थिति।

dicentric chromosome
द्वकेंद्री गुणसूत्र
ऐसा गुणसूत्र जिसमें दो गुणसूत्र बिंदु होते है।


logo