logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

cis or forming face
समपक्ष, सिस
गाल्गी का वह पक्ष जो केंद्रकीय आवरण तथा जलिका अन्तर्द्रव्यी से निकटतम है

cisterna
सिस्टर्न
चपटी एवं कला परिबद्ध थैलीनुमा संरचना जो केंद्रकी आवरण,अन्तःद्रव्यी जालिका और गाल्जी संमिश्र में मिलती है।

cistron
समपार
न्यूक्लियोटाइड अनुक्रम की एक प्रकार्यक इकाई जो एक एकल पालीपेप्टाइड श्रंखला को विनिर्दिष्ट करता है।

cis-trans test
समपार परीक्षा
एक ही जीन में हुये दो उत्परिवर्तनों की अभिव्यक्ति पर सापेक्षिक समविन्यास के प्रभाव के मूल्यांकन का परीक्षण जिसमें द्वि-विषम युग्मज में दो ट्रान्स समविन्यास में उत्परिवर्ती तथा सिर-समविन्यास में वन्यप्ररुप प्रकट होता है।

class
वर्ग
(1) एक समूह जिसमें समान परिमाण के परिवर्त सम्मिलित होते हैं।
(2) वर्गिकी की श्रेणी जो गण और फाइलम अथवा संभाग के मध्य होती है।

clean crop approach
विशुद्ध फसल प्रक्रिया
बहुलाइन किस्में विकसित करने की एक ऐसी प्रक्रिया जिसके दौरान बहुलाइन प्रजाति की सभी घटक लाइनें रोग जनकों की समस्त सनातन प्रजातियों के लिए प्रतिरोधी होती है।

cline
प्रवण
पारस्परिक संबद्ध जीवों के नैसर्गिक समूह द्वारा प्रदर्शित आकारिकीय अथवा क्रियात्मक लक्षणों की क्रमबद्ध श्रेणी जो पर्यावरणी अथवा भौगिलिक स्थितियों के अनुसार परिवर्तित होती है।

clonal selection
क्लोनीय वरण
वनस्पति प्रवर्धी फसलों की मिश्रित समष्टि से वंछित क्लोन का चयन।

clone
एक पूर्वजक, क्लोन
(1) एक कोशिका या जीव से प्राप्त आनुवंशिकतः समान कोशिकायें या जीव।
(2) सामान्य जनक के वर्धी प्रजनन के परिणामस्वरुप जावों के एक वर्ग का अवरोहित होना।

cloned gene
एक पूर्वजक जीन
एक प्लाज्मिड वाहक अणु में समाविष्ट डी.एन.ए.श्रंखला जो इसके साथ-साथ समान अथव भिन्न जीवों में पुर्नारावर्तित होती है।


logo