logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

chi-sequence
काई-अनुक्रम
एक अष्टभागी संरचना जो ई.कोलाई.में रैक-ए (Rec-A) माध्यमी कृत आनुवंशिक पुनः संयोजन के लिये अति-उपयुक्त स्थान प्रदान करती है।

chi-structure
काई-संरचना
डी.एन.ए.के दो द्विक अणुओं के बीच की संधि जो रूपरेखा में ग्रीक अक्षर काई (x) के समान है। यह प्रत्येक वृत के रैखिक सिरों को प्रजनित करने के लिए दो संयुक्त वृत्तों के मध्यवर्ती को विदलित करने से प्रकट होती है।

chlorophyll
पर्णहरित
मुख्य प्रकाश संश्लेषी हरित वर्णक जिसमें एक पोरफाईरिन वलय के केंद्र में एक मैग्नीशियम परमाणु होता है और एक लम्बी फाईटोल श्रृंखला होती है।

chlorosis
हरिमाहीनता
सामान्य प्रकाश की अवस्था में भी पर्ण उत्तकों का पीला पड़ना जिससे क्लोरोफिल की न्यूनता का पता चलता है।

chromatid
अर्धगुणसूत्र, क्रोमेटिड
सेन्ट्रोमीयर के विभाजन के पश्चात गुणसूत्र से अलग हुए दो सूत्रों में से प्रत्थेक को अर्धगुणसूत्र कहते हैं।

chromatin
क्रोमेटिन
अन्तरावस्थी कोशिका के केंद्रक में न्यक्लीस अम्लों और प्रोटीनों का संकुल।

chromatography
वर्ण लेखलन विज्ञान, क्रोमेटोग्राफी
अधिशोषण द्वारा किसी मिश्रण अथवा विलयन में स्थित गैसों,द्रवों और ठोसों को पृथक करने की प्रक्रिया जिसमें मिश्रण अथवा विलयन अधिशोषी माध्यम में एक कालम के रुप में प्रवाहित होते हैं और उनकी तथा अधिशोषी माध्यम की रासायनिक अभिक्रिया की भिन्नता के कारण पदार्थ एक दूसरे से पृथक हो जाते हैं।

chromocentre
परिसूत्रबिंदु, क्रोमोसेन्टर
विभिन्न गुणसूत्र से निर्मित विषम क्रोमेटिनों का पुंज

chromomere
वर्णकणिका, क्रोमोमियर
विसंघनित गुणसूत्र के अक्ष पर विध्यमान दृढतया वलित डी.एन.ए.की मणिका सदृश संरचना।

chromonema
क्रोमोनीमा, वर्णसूत्र
गुणसूत्र की पूरी लम्बाई में विध्यमान जीन धारण करने वाला कुंडलित तंतु।


logo