logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

cytological map
कोशिका विज्ञानीय मानचित्र
गुणसूत्र का आरेखीय निरूपण।

cytology
कोशिका विज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें कोशिका की संरचना का अध्ययन किया जाता है।

cytopathology
कोशिकारोगविज्ञान, साईटोपैथोलोजी
विज्ञान की वह रोगजनको के प्रभावों का अध्ययन।

cytoplasm
कोशिका द्रव्य साईटोप्लाज्म
जीव-द्रव्य कला और केंद्रक के मध्य पाई जाने वाली कोशिकांन्तर्वस्तु।

cytoplasmic inheritance
कोशिकाद्रव्यी वंशागति
वंशानुगति की वह प्रक्रिया जिसमें सूत्रकणिका अथवा हरितलवक में अवस्थित जीनों का मातृजनक द्वारा संचारण होता है।

cytoplasmic matrix
कोशिकाद्रव्यी मैट्रिक्स
कोशिका द्रव्य का वह अंश,जो अंतःकला-तंत्र में नही होता।

cytolasmic sterility
कोशिकाद्रव्यी बन्ध्यता
युग्मकों की बन्धयता जो कोशिकाद्रव्य में उपस्थित कारकों के कारण होती है।

cytosine
साइटोसिन
न्यक्लीक अम्ल का एक पिरिमिडीन क्षारक घटक।

cytoskeleton
साइटोपंजर
सुकेंद्रकी कोशिका के कोशिका-द्रव्य में तंतुओं का जाल।

cytosol
साइटोसॉल
कोशिका द्रव्यी मैट्रिक्स जिसमें कोशिकांग अवस्थित रहते है।


logo