logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

blocked reading frame
अवरुघ पठन फ्रेम
प्रकूटों का एक समुच्चय जोकि अन्त्य प्रकूटों के कारण प्रोटीन संश्लेषण नही कर सकते।

blunt ends
सीमान्त
डी.एन.ए.अणु का वह अंतिम भाग जिस पर जोनो रज्जुक उसी न्यूक्लिओटाइड अवस्था में अनेकल रज्जुक वृद्ध के साथ सामाप्त होते है।

blunt end ligation
सीमान्त लाइगेशन
एक अभिक्रिया जो दो डी.एन.ए.द्विक अणुओं के कुंठित सिरों के कुंठित सिरों को जोड़ती है

B-lymphocytes (or B-cells)
बी लसीकाणु, बी लिम्फोसाइट
लघु लसीकाणु जो प्रतिजनी उद्दीपन मिलने पर तरल प्रतिक्षियों का संश्लेषण तथा स्रवण करते है।

boot
रक्षावरण
पादप के ध्वज पर्ण आच्छद में उभार आ जाना जो फूल निकलने के कुछ दिन पहले से दृष्टिगोचर होने लगता है।

branch migration
शाखा प्रवास
वह क्रिया विधि जिसमें विषमद्विक क्षेत्र का आकार मूल रज्जुक के प्रगामी विस्थापन से बढ़ता है।

branched pathway
शाखा पथ
उपापचथी पथ जिसमें एक मध्यवर्ती एकाधिक उत्पाद के लिए पूर्वगामी की तरह कार्य करता है।

breeder's right
प्रजनक अधिकार
प्रजनक को उसके द्वारा विकसित प्रजाति के विपणन पर नियंत्रण रखने का कानूनी अधिकार।

breeder seed
प्रजनक बीज
पादप प्रजनक के पर्यवेक्षण में उत्पादित बीज की एक श्रेंणी जिसका उपयोग बीज के उत्पादन स्त्रोत के रूप में किया जाता है।

breeding value
प्रजनन मान
किसी व्यष्टि का मुल्यांकन उसकी संतति के निष्पादन के आधार पर करना।


logo