logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

dictyosome
जालिकाय
पादप कोशिकाओं का गॉल्जी संमिश्र जिनका कोई स्त्रावी कार्य नही होता।

differentiation
विभेदन
किसी जीव में विशेष कार्ये के लिये कोशिकाओं का विशिष्टीकरण।

dihybrid
द्विसंकर
ऐसा जीव जो युग्मविकल्पियों के दो युग्मों के लिये विषमयुग्मजी होता है।

dioecious
एकलिंगाश्रयी, पृथक लिंगी
ऐसे जीव पुमणु या अंड में किसी एक को ही उत्पन्न करते हैं,दोनों को नही।

diploid
द्विगुणित, डिप्लॉइड
ऐसा जीव या कोशिका जिसमें संजीन (जीनोम) के दो समुच्चय पाये जाते हैं।

diplomatic selection
द्विगुणात्मक वरण
एक व्यष्टि के विभिन्न ऊतकों में युग्मनजीय अवस्था में वरण।

diplotene (diplonema)
द्विपट्ट
प्रथम अर्धसूत्री विभाजन की पूर्ववस्था का वह चरण जिसमें युग्मित अर्धगुणसूत्र टेलीमरण द्वारा अलग होने लगते हैं।

directional selection
दिशिक वरण
किसी समष्टि में दो व्यष्टियों के अंतः प्रकारों में से किसी एक का चयन।

direct repeats (DNA)
प्रत्यक्ष पुनरावृत्ति(डी.एन.ए.)
डी.एन.ए.के उसी अणु में सामान दिकविन्यास में दो या अधिक प्रतियों में समरुप न्यक्लियोटाइड अनुक्रम की उपस्थिति।

dirty crop approach
मलिन सस्थ विधि
बहुलाइन उपजाति विकसित करने की एक जिसमें कोई भी घटक रोगजनक की सभी ज्ञात प्रजातियों के लिए पूर्णतः प्रतिरोधी नही होती।


logo