logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

denaturation mapping
विकृतीकरण मानचित्रण
द्विरज्जुक डी.एन.ए.अणु के क्षेत्रों के स्थानीकरण के लिए वह इलैक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी तकनीक जिस पर प्रारम्भिक स्थितियों में व्यष्टि तन्तु अलग होता है।

deoxyribo nucleic acid (DNA)
डीआक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल
कुडंलिनीय कुण्डलित आनुवंशिक पदार्थ जो डीआक्सीराइबोस शर्करा,फास्फेट और नाइट्रोजनी क्षारकों बना होता है।

depurination
डीप्युरीनेशन
डी.एन.ए.से प्यूरिन क्षारकों का अपनयन।

derepressed
डीरिप्रेस्ड
दमनित जीन की पुनः सक्रियित अवस्था।

descriptor
निरुपक
आनुवंशिक स्रोतों में प्रयुक्त किसी लक्षण के लिए सूचना-भाषा।

desmosome
डेस्मोसोम
दो आसन्न कोशिकाओं के स्थूलित जीव द्रव्य-कला के मध्यवर्ती तंतुओं द्वारा निर्मित संलगन।

desynapsis
डीसिनैप्सिस
युग्मपट्ट अवस्था में अल्पकालिक युग्मन के पश्चात समजात गुणसूत्रों का पृथक होना।

detasseling
डीटैसलिंग
मक्का में पु-पुष्पक्रम (टैसेल) का विलगन।

determinant
निर्धारक
पदार्थे का एक ऐसा समूह जो कोशिका द्रव्य में समान रुप से वितरित होने पर एक विशिष्ट दिशा,में विभेदन आरंभ कर देता है।

deviation
विचलन
अपेक्षित मूल्य से अन्तर।


logo