logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

coincidence
संपात
यह प्रेक्षित द्विविनिमयजों की संख्या और तीन या चार संलग्न जीनो के बीच एकल जीन विनिमयजों के आधार पर प्रत्याशित संख्या का अनुपात है।

cointegrate structure
सहसमाकलित संरचना
ऐसी दो प्रतिकृति एककों (रेप्लिकानो) के संलयन से उत्पन्न संरचना जिसमें से एक में क्रमपरिवर्ति एकल (ट्रांसपोसोन) होता है एवं दूसरे में नही होता।

colcemid
कॉल्सेमिड
कॉल्विसिन का संश्लेषी समानक।

colchicine
कॉल्चिसिन
एक अल्कालॉयड जो कॉल्चिकम ऑटमनेल के बीजों से निकला जाता है तथा सूत्री विभाजन के दौरान तर्कु संरचना को रोक कर बहुगुणिता को उत्पन्न करता है।

co- linearity
संरेखता
डी.एन.ए.कोडानों तथा डी.एन.ए.ब्लूप्रिंट से अनुदित पॉलिपेप्टइड ऐमीनोंअम्ल के मध्य स्थानिक सह-संबंध।

colonization
उपनिवेशन
रोगजनक द्वारा संक्रमण के पश्चात परपोषी ऊत्तोकों पर अनुक्रमण।

colony hybridization
कॉलोनी संकरण
एक ऐसी तकनीक जिसमें स्वस्थाने संकरण का उपयोग काइमिरी वेक्टरों के धारक जीवाणुओं के पहचानने के लिये किया जाता है। इन काइमिरी वेक्टरों में समविष्ट डी.एन.ए.किसी विशिष्ट अनुक्रम से समजात होती।

combination breeding
संयुक्त प्रजनन
संयुक्त प्रजनन एक ही किस्म में दोनों जनको के वांछित लक्षणों का संयोजन।

combining ability
संयोजन क्षमता
किसी प्रभेद की अन्य प्रभेदों से संकरण द्वारा संतति प्रजनन करने की आपेक्षिक योग्यता।

compatible
संसगत
ऐसे जीव,जिसमें संगम की क्षमता होती है।


logo