logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

clover leaf model
क्लोवर पत्ती मॉडल
टी-आर.एन.ए.अणु की संरचना का परंपरगत द्विआयामी निरुपण जो क्लोवर की पत्ती जैसा लगता है।

cluster bagging
गुच्छ आवरणन
बाजरा के जनन द्रव्य के अनुरक्षण की एक विधि जिसके अंतर्गत उन्हें गुच्छों में रोपित करके उनके अन्तः संगम को सरल बनाया जाता है।

coadaptation
सहअनुकूलन
वह क्रिया विधि जिसमें जीनपूल की आनुवंशिक संरचना संतुलित रहती है तथा किसी एक विकल्पी की आवृत्ति में हुआ परिवर्तन अन्य स्थानिक संघटक को प्रभावित करता है जिसके परिणामस्वरूप समस्त जीन कोश का पुनः प्रतिमानीकरण हो जाता है।

co conversion
सहरुपांतरण
जीन रुपांतरण के समय दो स्थलो का एक साथ संशोधन।

coding strand
संकेतन सूत्र
डी.एन.ए.सूत्र जिसका क्षारक अनुक्रम दूत आर.एन.ए.के समान होता है।

co-dominance
सहप्रभाविता
विषमयुग्मजों की वह स्थिति जिसमें युग्म विकल्पी के दोनो सदस्य अपना समलक्षण प्रभाव प्रकट करते हैं जिसके फलस्वरुप उनके द्वारा समयुग्मजी स्थिति में व्यष्टिगत अभिव्यक्त समलक्षणों का मिश्रण मिलता है।

codominant alleles
सहप्रभावी विकल्पी
दो ऐसे युग्मविकल्पी जो लक्षण प्ररुप में योगदान करते हैं,परन्तु दोनों में से कोई भी एक दूसरे पर प्रभावी नही होता है।

codon
कोडान, प्रकूट
संलग्न न्यूक्लीटाइडों का त्रिक जो एक एमीनो अम्ल को संकेतित करता है।

coefficient of variation
विचरण गुणांक
मानक विचलन की माध्य प्रतिशातता के रुप में अभिव्यक्ति।

cohesive ends (sticky ends)
संसजकशिरा
द्विरज्जुकीय डी.एन.ए.अणु का एकल रज्जुकीय प्रलंबन जो पूरक रज्जुक के साथ जुड़ सकता है।


logo