logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

character
लक्षण, गुण
किसी जीव की आकृतिक,शारिरिक और शरीर क्रियात्मक विशेषता जो सामान्यतः जीन प्ररुप और पर्यावरण की अंतर्क्रिया से उत्पन्न होती है।

checker board
शतरंज पटृका
यादृच्छिक निषेचित समष्टि के परिणांमों का ज्यमितीय निरुपण।

chemostat
रसायन स्थाई, रसायन स्थाई यंत्र
स्थिर अवस्था में जीवाणु समष्टि के निरंतर संवर्धन के लिए उपकरण और एक सिद्धांत।

chemostal selection
रसायन स्थाई चयन
अभीष्ट गुण धर्मो वाले सूक्ष्मजीवों के चयन हेतु प्रयुक्त तसायन-स्थाई उपकार पर आधिरित प्रक्रम।

chemotaxis
रसायन अनुचलन
किसी विसरणशील पदार्थ के कारण किसी जीव विशेष को आकर्षित अथवा विकर्षित करने की प्रकिया।

chiasma
व्यत्यासिका, कोईऐज्मा
गुणसूत्री विनिमय का एक बिंद्ध जो द्विसूत्र अवस्था में समजात गुणसूत्रों के पृथक होने पर दिखाई पड़ता है।

chiasma type theory
काईएज्म प्ररुप सिद्धांत
समजात गुणसूत्रों के असहजात अर्धगुणसूत्र खंडों का भंजन एव पुर्नमिलन अथवा आदान-प्रदान से उत्पन्न जीन विनिमय।

chimera
विचित्रोतकी, काईमेरा
ऐसा जीव जिसमें उत्परिवर्तन,कायिक विसंयोजन अथवा रोपण से उत्पन्न दो या अधिक लक्षण प्ररुप वाली ऊतिकायें पाई जाती हों।

chi-sequence
काई-अनुक्रम
एक अष्टभागी संरचना जो ई.कोलाई.में रैक-ए (Rec-A) माध्यमी कृत आनुवंशिक पुनः संयोजन के लिये अति-उपयुक्त स्थान प्रदान करती है।

chi-structure
काई-संरचना
डी.एन.ए.के दो द्विक अणुओं के बीच की संधि जो रूपरेखा में ग्रीक अक्षर काई (x) के समान है। यह प्रत्येक वृत के रैखिक सिरों को प्रजनित करने के लिए दो संयुक्त वृत्तों के मध्यवर्ती को विदलित करने से प्रकट होती है।


logo