logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Epiphytic
अधिपादपीय
संक्रमण उत्पन्न किए बिना ही पादप पष्ठ पर विद्यमान।

Episome
अधिकाय, एपीसोम
एक प्लैस्मिड जो स्वायत्त, स्वतः प्रतिकृतिकरण अवस्था में रहता हो अथवा परपोषी के गुणसूत्रों में घुलमिल सकता हों।

Eradicant
उन्मूलक
रासायनिक पदार्थ जो स्रोत पर ही रोगजनक को नष्ट कर देता है।

Eradication
उन्मूलन
विविध भौतिक, रासायनिक या जैव उपायों द्वारा संक्रमित क्षेत्र से रोगजनक का विलोपन, जिससे संक्रमण के मूल केंद्र को समाप्त किया जा सके।

Ergot
अर्गॉट
ऐसा रोग जिसके कारण फूलों से मधुस्राव होता है और अंततः बीज कठोर, काले दीर्घकालिक स्कलेरोशिया में रूपांतरित हो जाते हैं। उदाहरण-राई या बाजरे का अर्गट जो प्रायः क्लैविसेप्स नामक कवक द्वारा होता हैं।

Ergotism
अर्गॉट रोग, अर्गोटिज्म
मानव व पशुओं में ऐसा रोग जो क्लैविसेप्स कवक संक्रमित दानों में विद्यमान ऐल्कलॉइड युक्त स्कलेरोशिया के उपभोग से होता हैं।

Erumpent
उद्भेदी
परपोषी की बाह्य त्वचा का पारभेदन।

Etiolation
पाण्डुरता
प्रकाश की कमी से पौधे का पीला हो जाना।

Etiology
हेतुविज्ञान
रोग के कारणों का अनुसंधान करने वाला विज्ञान जिसके अंतर्गत रोगकारी जीवों, उनकी प्रकृति और परपोषी से उनके संबंधों का अध्ययन किया जाता हैं।

Eucarpic
अंशकाय फलिक
व्यष्टि जिसका थैलस जनन तन्त्र में पूर्णतः नही बदलता।


logo