logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Endoconidium
अंतःकोनिडियम
कवकतंतु के अन्दर निर्मित कोनिडियम।

Endoenzyme
अंतःप्रकिण्व, अंतः एंजाइम
कोशिका के भीतर बनने वाला प्रकिण्व जो माध्यम में उत्सर्जित नहीं होता। इसे अंतः कोशिकीय प्रकिण्व भी कहा जाता हैं।

Endofilamentous reproduction
अंतःतान्तुक जनन
माइकोप्लाज्मा के तन्तुओं से उत्पन्न ऐसे प्रारंभिक अतिसूक्ष्मकायों की श्रृंखला जो अधिकतम वृद्धि के पश्चात् मुक्त हो जाते हैं।

Endogenous elicitor
अंतर्जात ऐलिसीटर
संक्रमण की प्रतिक्रिया के फलस्वरूप संक्रमित कोशिका द्वारा स्वयं ऐलिसीटर के निर्माण की कोशिका भित्ति के खण्ड।

Endogenous inhibitor
अंतर्जात संदमक
परपोषी में अन्तर्निहित जीव द्वारा उत्पन्न वह द्रव्य जो निम्न सांद्रण पर अपनी या किसी अन्य जीव अथवा संबंधतया विशिष्ट ढंग की वृद्धि से जुडें कुछ अन्य जैविक प्रक्रमों की वृद्धि को रोकता हैं।

Endoparasite
अंतःपरजीवी
ऐसा परजीवी जो परपोषी के ऊतकों में या उसके अंतराकोशिक अवकाशों में पाया जाता है और सामान्य सतह या चुषकांगों द्वारा पोषण ग्रहण करता हैं।

Endophytic
अंतःपादपी
पादप ऊतकों के अन्दर विद्यमान।

Endospore
अंतर्बीजाणु चोल, बीजाणु अंतश्चोल
मूल भित्ति के भीतर जीवद्रव्यक (protoplast) के क्रमिक विभाजन से बनने वाला अचल बीजाणु।

Endosymbiosis
अंतःसहजीवन
ऐसा सहजीवन जिसमें एक सदस्य (सूक्ष्म सहजीवी) दूसरे के भीतर रहता हैं।

Endotoxin
अंतराविष
किसी ग्रैम-अग्राही ( gram negative ) जीवाणु की कोशिका भित्ति से व्युत्पन्न प्राणी विष।


logo