logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Divided genome
विभाजित संजीन
ऐसा विषाणु जिसकी आनुवंशिक सूचना दो या अधिक कणों में विभाजित रहती हैं।

Dormant
प्रसुप्त
ऐसी अवस्था जिसमें बीज, प्रवर्ध्य आदि की उपापचयी सक्रियता न्यूनतम हो जाती है अर्थात् उतनी ही होती है जितनी की जीवित रहने के लिए पर्याप्त हो।

Dosage response curve
मात्रानिर्धारण अनुक्रिया वक्र
ऐसी रेखा जो सुग्राही बीजाणुओं की संख्या तथा घातक मात्राओं के लॉग के संबंध को प्रदर्शित करती हैं।

Dosis curativa
रोगहरण मात्रा
निवेश द्रव्य को नष्ट करने हेतु कवकनाशी की न्युनतम मात्रा।

Dough stage
दुग्धावस्था
अपरिपक्व बीज जिसका अन्तःसार कोमल परन्तु न्यूनाधिक कठोर होता हैं।

Downy mildew
मृदुरोमिल आसिता
ऐसे रोग जो पत्तियों की निचली सतह पर मृदुरोमिल श्वेताभ या भूरी वृद्धि के रूप में प्रकट होते हैं।

Durable resistance
चिरस्थायी रोगरोधिता
किसी प्रजाति के रोगमूलक पर्यावरण में विस्तृत खेती के बावजूद रोगजनक के प्रति अपेक्षाकृत लम्बी अवधि तक प्रभावी प्रतिरोधिता।

Dusting
झाड़ना, बुरकना
अविलेय या अनिलंबनीय द्रव्यों के चूर्ण का पर्णसमूह पर छिड़काव।

Echinulate
लघुकंटकी
नोकदार शूकों या उद्वर्धों से आवृत पृष्ट।

Eclipse
तिरोभाव
जीवाणुभोजी (बैक्टीरियोफाज) के संक्रमण के बाद का वह समय अंतराल जब परपोषी में पूर्ण विरियान उपस्थित नहीं होते।


logo