logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Diluent
तनुकारी
सान्द्रण के ह्यसीकरण के लिये किसी पादप रक्षक से जुड़ी अक्रिय सामग्री।

Dimorphic
द्विरूपी
दो भिन्न रूपों वाले।

Dimorphism
द्विरूपता
कवक की आकृति का वह गुण जिसके कारण वह 37o से. में ऊतक में यीस्ट की भांति तथा कमरे के सामान्य तापमान में कवक तंतु की भांति उगता हैं।

Dioecious
पृथक्लिंगी
जिसमें नर व मादा संरचनाएँ पृथक् थैलस में पायी जाती हैं।

Diplanetic
द्विचाली
दो वृंदन वाले आवर्तकों से युक्त चलबीजाणु।

Diplohaplont
द्विगुणितागुणित
जहां द्विगुणित और अगुणित पीढ़ियों का एकांतरण होता हैं अर्थात्ए क के बाद दूसरी आती हैं।

Diploid
द्विगुणित (डिप्लाइड)
ऐसा जीव या कोशिका जिसमें संजीन (जीनोम) के दो समुच्चय पाये जाते हैं।

Disease
रोग
पादप में कोई विक्षोभ जो इसकी सामान्य संरचना क्रिया या आर्थिक मूल्य में व्यवधान उत्पन्न करता हैं।

Disease cycle
रोग चक्र
रोग का आरंम्भन, उसकी अभिक्रियाएँ, अंतरक्रियाएँ विस्तार, वृद्धि एवं पुनरावृत्ति की संपूर्ण श्रृंखला।

Disease endurance
रोग-सहनशीलता
एक परिघटना जिसमें पादप रुग्णावस्था में होते हुए भी सामान्य उपापचयी क्रियाओं को करने में सक्षम होता हैं।


logo