logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Colony
कॉलोनी, निवह
एकल प्रवर्ध्य से वर्धमान सूक्ष्मजीवों का परिगत समूह।

Commensalism
सहभोजिता
ऐसा सहजीविता जिसमें दोनों में से कोई जीव न तो क्षतिग्रस्त होता है और न ही लाभान्वित।

Compatible
सुसंगत
दूसरों के साथ संयोजन में प्रभावी।

Compatible interaction
संगत अन्योन्यक्रिया
रोगजनक और परपोषी कोशिका या परपोषी पादप के बीच पारस्परिक प्रभाव जिसमें रोगजनक का प्रचुरोद्भवन एवं वृद्धि होती है और अन्ततः रोग फैलता हैं।

Compatibility
संगतता
दो जीवों में परस्पर संगम करने की क्षमता दर्शाने वाली परिघटना।

Competitive saprophytic ability
स्पर्धी मृतजीवी क्षमता
विकल्पी परजीवियों की ऐसी क्षमता जिसमें वे अन्य मृतजीवियों की अपेक्षा अधिक सरलता से उत्तरजीवी रहते हैं।

Complement fixation
पूरक स्थिरता
प्रतिजन प्रतिकाय सम्मिश्रों के साथ संयोग के बाद सीरम से पूरक का अपसरण। या प्रतिजन प्रतिकाय अभिक्रियाओं की खोज करने के लिये संवेदनशीलता परीक्षण का आधार हैं।

Complex
सम्मिश्र
दो या अधिक जीवों का ऐसा समुच्चय जो साथ-साथ रोग लक्षणों को व्यक्त करता है और जो व्यष्टितया उत्पन्न नहीं होते।

Complex disease
सम्मिश्र रोग
एकधिक प्रकार के रोगजनकों की अन्तरक्रिया से उत्पन्न रोग।

Composite disease
संयुक्त रोग
दो या अधिक असंबद्ध जीवों द्वारा उत्पन्न रोग।


logo