logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Codon
प्रकूट
संलग्न न्यूक्लिओटाइड-त्रिक जो अमीनों -अम्ल को संकेतित करता हैं।

Coefficient of thermal inactivation
तापीय निष्क्रियण गुणांक
10o से. पृथक्कृत तापमानों पर निष्क्रियण की दरों के बीच (Q10) अनुपात।

Coenocentrum
संकणिका, सीनोसेन्ट्रम
कुछ पेरोनोस्पोरेलीज (कवक) की अंडधानियों के डिम्बद्रव्यों के केंद्र में स्थित गहरा अभिरंजक क्षेत्र जिसमें एक या अनेक केंद्रक होते हैं।

Coenocyte
संकोशिका
बहुकेंद्रकीय जीवद्रव्य की संहति जो वस्तुतः एक ही कोशिका होती हैं। उदारहण-वोकेरिया का थैलस।

Coenocytic
संकोशिकीय
अनेक केन्द्रकों के साथ कोशिकाद्रव्य जो भित्तियों के द्वारा पृथक नही होता।

Coenzyme
सहएन्जाइम, कोएन्जाइम
ऐसे कार्बनिक यौगिक जो कुछ एन्जाइमों या एन्जाइम-समूहों द्वारा उत्प्रेरित अनुक्रियाओं में अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस प्रक्रिया में उपभुक्त नहीं होते।

Coleoptile
प्रांकुर चोल, कॉलिओप्टाइल
एकबीजपत्री पादपों के भ्रूण में प्रांकुर (प्लुम्यूल) को ढकने वाली छादनी। यह अंकुरण के समय भूमि के ऊपर निकल आती हैं।

Collar blight
कॉलर-अंगमारी
तने के ग्रीवा प्रदेश में उत्पन्न सामान्यतः भूरे रंग का ऊतकक्षय।

Collar rot
ग्रीवा विगलन
तने के ग्रीव प्रदेश में ऊतकों का अपह्यसन।

Collateral host
संपाशिर्वक परपोषी
ऐसा पादप जिस पर रोगजन गैर-फसली मौसम में मुख्य परपोषी की अनुपस्थिति में जीवित रहता हैं।


logo