logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

White rot
श्वेत विगलन
लिग्निन का अपघटन करने वाले कवकों द्वारा आक्रमित वृक्षों में काष्ठ का विगलन जिससे वहाँ श्वेत सेलुलोस शेष रह जाता है।

White rust (white blisters)
श्वेत किट्ट (फफोले)
पर्णों या तनों पर श्वेत किट्टों के समान स्फोटों की उपस्थिति जिसमें से सफेद चूर्णिल कोनिडिया (स्पेरैजिया) निकलते हैं।

Wild type
वन्य प्ररूप
प्राकृतिक समष्टि में बहुलता से पाया जाने वाला।

Wilt
ग्लानि
संवहनी ऊतकों में रोगाणवीय संक्रमण के कारण नीचे से ऊपर की ओर पौधे की पत्तियों का मुरझाना।

Witches broom
कूर्चीसम रोग, विचेज ब्रूम
काष्ठीय पादपों का एक रोग जिसमें समूह में निकली हुई पतली शाखाओं पर छोटी पत्तियों का गुच्छा बन जाता है।

Wound parasite
व्रण परजीवी
एक परजीवी जीव जो क्षतिग्रस्त ऊतकों में पहले स्थापित होकर ही परपोषी पर आक्रमण करता हैं।

Xenopathic set
जेनोपेथिक समुच्चय
रोगजनकों की वह समष्टि जिसकी रोगजनकता परपोषी जातियों, उपजातियों या कृषिजोपजातियों की सीमित श्रेणी पर अभिव्यक्त होती है परन्तु अन्यथा यह अपने रोगजनक विभवों में आनुवंशिकतया विजातीय भी हो सकती हैं।

Xerospore
शुष्क बीजाणु
कम आर्द्रता पर ही अंकुरित होने वाले बीजाणु।

Yeast
यीस्ट
एक एककोशिकीय कवक जिसमें मुकुलन द्वारा प्रजनन होता है और एस्कस बनता है।

Yellow disease
पीत रोग
ऐसा रोग जिसमें माइकोप्लाज्मा अथवा विषाणु के संक्रमण के कारण पौधे पीले पड़ जाते हैं।


logo