logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Electrode
इलैक्ट्रोड
एक चालक जिसके द्वारा द्रव या गैस में या उसके बाहर धारा का प्रवाह होता है। जैसे विद्युत-अपघटनी सेल, विद्युत भट्टी या विसर्जन-नलिका के इलेक्ट्रोड। इस शब्द का प्रयोग संधारित्र में चालक-अवयवों के लिए होता है। यह चालक विद्युतरोधी पदार्थ द्वारा पृथक्क रहते हैं।

Electrodynamic
विद्युत-गतिकीय
विद्युतधारा के माध्यम से उत्पन्न बल या क्रिया आदि के लिए प्रयुक्त एक शब्द विशेष।

Electrodynamics
विद्युत-गतिकी
विज्ञान की एक शाखा, जिसमें धाराओं से युक्त चालकों के मध्य संचरित बलों का अध्ययन होता है।

Electrolyte
विद्युत अपघट्य
द्रव या ठोस फेज, जिसके गतिशील आयन फेज को आयनतः चालक बनाते हैं।

Electrolyte level indicator
विद्युत-अपघट्य स्तर सूचक
विद्युत अपघट्य की स्तर सूचक युक्ति।

Electrolytic Capacitor
विद्युत अपघटनी संधारित्र
एक प्रकार का संधारित्र, जिसमें प्रत्येक संधारित्र तत्व के इलेक्ट्रोडों के बीच विद्युतरोधी पदार्थ में एक फिल्म होती है। जो पूर्व निर्मित हो या जिसका निर्माण रासायनिक अथवा विद्युत-रासायनिक क्रिया के द्वारा एक या दोनों इलेक्ट्रोडों पर विद्युत अपघट्य में किया गया हो और जिसे इलेक्ट्रोडों के बीच स्थित विद्युत अपघट्य की क्रिया द्वारा चालू अवस्था में रखा जाता है और यही विद्युत-अपघट्य उपरोक्त विद्युतरोधी फिल्म की बाह्य पृष्ठ से संपर्क स्थापित करने में सहायक होता है। विद्युत अपघट्य को विद्युतरोधी फिल्म के संपर्क में रखने और विद्युत अपघट्य के इलेक्ट्रोडों के बीच से अकस्मात निकल जाने की स्थिति में यांत्रिक पृथक्कारी को सम्मिलित किया जाए।

Electrolytic rectifier
विद्युत अपघटनीय दिष्टकारित्र
ऐसा दिष्टकारित्र, जिसमें इलेक्ट्रोड एक विद्युत-अपघट्य में डूबे रहते हैं और अपनी क्रिया के लिए धातु एवं घोल के कुछ मिश्रणों के गुणों पर निर्भर करता है तथा जो किसी धारा को केवल एक दिशा में ही जाने देता है।

Electrolytic retention
विद्युत-अपघट्य अवधारण
विशिष्ट यांत्रिक एवं पर्यावरणीय परिस्थितियों में विद्युत-अपघट्य अपने में रखने की बैटरी की क्षमता।

Electrokinetics
विद्युत गतिक विज्ञान
गतिशील आवेशों से संबद्ध विज्ञान की एक शाखा, जिसमें इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न चुंबकीय प्रक्रिया का उल्लेख नहीं होता।

Electromagnet
विद्युत चुंबक
लोह चुंबकीय क्रोड एवं कुंडली की एक युक्ति, जो पर्याप्त चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न केवल उस समय करती है जब कुंडली में से विद्युतधारा बहती है।


logo