अक्ष से दूर वाली दिशा में स्थित, जैसे निचली सतह अथवा उस पर स्थित अंग। उदा. ऐंड्रोस्ट्रोबस की गुरुबीजाणुधानी।
विप.अभ्यक्ष (adaxial)
Abiocaulis
ऐबायोकॉलिस
शंकुधारी पादपों के चीड़ कुल (पाइनेसी) का एक अनंतिम वंश। क्रिटेशस युग के ये तने लम्बे तथा कुंडली क्रम से लगे पर्णाधार वाले होते हैं।
Abporal lacuna
अपछिद्री रिक्तिका
अंकुरण-छिद्र की विपरीत दिशा में स्थित किसी दूसरे छिद्र के चारों ओर की रिक्तिका।
Abott[transfer]method
ऐबट स्थानान्तर विधि
शैल आधात्री में अन्तर्निहित पादय संपीडाश्मों को निकालने की एक विधि। इस विधि में संपीडाश्म के ऊपर नाखून के पालिश तथा शीट ऐसीटेट का लेप किया जाता हैं और सूखने पर इस लेप की परत को खींच कर उसके साथ संपीडाश्मों को बाहर निकाल लिया जाता है।
Abscission
चिलगन
किसी पादप अंग का अपने संलग्न स्थान से अलग हो जाना; जैसे पत्ती का तने से।
Acaulangium
ऐकॉलेंजियम
पर्णांगों के मैटेरिएलीज गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के सिनेंजियम आधारित इस वंश में वृन्तहीन तथा अंडाकार सिनेंजियम 4-6 बीजाणुधानियों के जुड़ जाने से बने होते हैं।
Acetolysis method
ऐसीटोलिसिस विधि
सूक्ष्म जीवाश्मों के अध्ययन की विधि, जिसमें कार्बोहाड्रेट अंश को हटा कर परमाणु के बाह्यचोल (एक्सइन) को स्पष्ट कर दिया जाता है।
Acolpate
अकॉल्पसी
(परागाणु) जिसमें कॉल्पस नहीं हों।
Acritarch
ऐक्रीटार्क
अनिश्चित बंधुता के एककोशिकीय जीव। इन की दृढ़ भित्ति कई प्रकार से अलंकृत होती है।
Acrodromous
अग्रेयुक्त
(शिराविन्यास) जिसमें एक से अधिक मुख्य शिराएँ अभिसारी चाप-सा बनाकर अग्रक पर मिल जाती हैं।