logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

plug (volcanic)
प्लग (ज्वालामुखीय) : ज्वालामुखी द्वार (volcanic vent) को अवरूद्ध करने वाला आग्नेय शैल-पिण्ड जिसमें ज्वल खण्डाश्मी (pyroclastic) पदार्थ भी हो सकते हैं ।

pluton
प्लूटॉन : भूपृष्ठ के नीचे मैग्मा के संपिडन से बना हुआ किसी भी साइज या आकार का, विशेष रूप से एक बड़े आकार का आग्नेय शैल-पिड ।

plutonic
वित्तलीय : उन आग्नेय शैलों के लिए प्रयुक्त एक सामान्य शब्द जो भूपृष्ठ के नीचे अधिक गहराइयों पर संपिडित और क्रिस्टलित हुए हों । इस प्रकार के शैलों का गठन सामान्यतः ग्रेनाइटी होता है ।

plutonic metamorphism
वितलीय कायांतरण : वितलीय क्षेत्रों में उच्च कोटि का कायान्तरण जिससे ग्रेनोलाइटी गठन वाले शैल विकसित होते हैं । यथा : ग्रैनोलाइट, चार्नोकाइट, एक्लोजाइट ।

plutonic rock
वितलीय शैल : पूर्णक्रिस्टलीय, कर्णिक गठन वाला आग्नेय शैल (जैसे ग्रेनाइट) जो भू-पृष्ठ के नीचे अधिक गहराइयों पर संपिडित होता है ।

pneumatolysis
बाष्पखनिजन : संपिडित हो रहे आग्नेय शैलों से गैसों और बाष्पों के प्रसर्जन (emanation) के दौरान या उसके फलस्वरूप, शैलों का रूपान्तरण तथा खनिजों का निर्माण ।

pneumatolytic-contact metamorphic rock
उष्णबाष्पीय संस्पर्श-कायांतरण शैल : वह संस्पर्श-कायान्तरित शैल जिसका निर्माण मुख्यतः बाष्प खनिजन (pneumatolysis) की प्रक्रिया से होता है ।

pneumatolytic metamorphism
उष्णबाष्पीय कायांतरण : वह संस्पर्श-कायान्तरण जिसमें खनिजीय परिवर्तन अधिकांशतः आग्नेय पिडों से निकलने वाली गैसों की रासायनिक सक्रियता के परिणामस्वरूप होता है ।

poikilitic
प्वॉयकिलिटिक : आग्नेय शैलों की गठन से संबंधित एक शब्द जिसमें छोटे-छोटे क्रिस्टल अन्य बड़े-बड़े खनिज-क्रिस्टलों में विभिन्न स्थितियों में बिखरे हुए पड़े रहते हैं ।

poikiloblastic texture
प्वॉयकिलोब्लास्टिक गठन : कायान्तरित शैल का वह गठन जो आग्नेय शैलों के पॉयकिलिटिक (छींट जैसी) गठन सदृश्य होता है । यह गठन पुनः क्रिस्टलन के दौरान मूल खनिज अवशेषों के इर्दगिर्द नवीन खनिजों के निर्माण के फलस्वरूप विकसित होता है ।


logo