logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

phenocryst
लक्ष्यक्रिस्टल : पॉर्फिरिटिक शैलों में वे क्रिस्टल जो अपने आसपास के अन्य खनिज-क्रिस्टलों से सुस्पष्टतः बड़े आकार के होते हैं ।

phonolite
फोनोलाइट, ध्वनि प्रस्तर : नेफलीन-सायनाइट का समतुल्य एक बहिर्वेधी शैल (extrusive rock) जिसके प्रमुख खनिज सोडा ऑर्थोक्लेज या सैनीडीन है तथा अन्य मुख्य खनिज नेफलिन और एजीरीन-डायोप्साइड हैं जिनके साथ कुछ फेल्सपैथायड खनिज भी मिल सकते हैं । ऐपाटाइट तथा स्फीन इस शैल में गौण खनिज के रूप में मिलते हैं ।

phosphatic nodules
फॉस्फेटी ग्रंथिका : धूसर, काले, भूरे रंग के फॉस्फेट युक्त गोल पिण्ड जो विभिन्न समुद्री निक्षेपों में मिलते हैं और वर्तमान समय में भी समुद्र की तली पर निर्मित हो रहे हैं ।

phosphate rock
फॉस्फेट शैल : कैल्सियम फॉस्फेट से संघटित अवसादी शैल ।

phreatic water
अधोभौमजल : भौमजल (underground water) का समानार्थी, यद्यपि मूलतः यह शब्द एक भिन्न अर्थ में प्रयोग में लाया जाता था ।

phyllite
फाइलाइट : एक मृणमय कायान्तरित शैल जिसमें शैल-विदलन स्लेट और शिस्ट के बीच का होता है । यह शैल समान्यतः शेल तथा टफ़ के प्रादेशिक कायान्तरण से निर्मित होता है ।

picrite
पिक्राइट : असितवर्णी (dark colour) अधिवितलीय शैल जो प्रचुर मात्रा में ऑलिवीन के साथ पाइरॉक्सीन, बायोटाइट और सम्भवतः ऐम्फिबोल तथा 10 प्रतिशत से कम प्लोजियोक्लेस से युक्त होता है ।

piedmont deposits
गिरिपद निक्षेप : पर्वत की तलहटी में निर्मित निक्षेप । इनमें स्थूलकणिक पदार्थ जैसे संगुटिकाश्म, संकोणाश्म सूक्ष्मकणिक अवसादों के साथ अन्तरास्तरित (interbedded) होते हैं ।

piezocontact metamorphism
बलसंस्पर्श कायांतरण : संस्पर्श कायान्तरण की प्रक्रिया जो पर्वतन के दौरान अन्तर्वेधन (intrusion) के कारण विकसित होती है ।

pinch and swell structure
संकोच एवं स्फीति संरचना : विरूपण के दौरान क्वार्ट्ज़ शिरा के विभिन्न भागों के खिचाव के कारण उनके पतले एवं मोटे होने से बनी संरचना । ऐसी संरचना क्रॉस काट में मोती की लड़ी सी दिखती है ।


logo