logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

pegmatoidal rock
पेग्माटाइडाभ शैल : वह आग्नेय शैल जिसका गठन पेग्मेटाइट की तरह स्थूल कणिक होता है किन्तु उसमें आलेखी अन्तर्वृद्धियां नहीं होतीं ।

pelagic
अम्बुधी, पैलेजिक : (क) समुद्र-अधस्तल से भिन्न सागरी जल से संबंधित । (ख) सीधे भूमि से व्युत्पन्न अवसादों से भिन्न गभीर सागरी अवसादों से संबंधित ।

pelagic deposit
अम्बुधी निक्षेप, पैलेजिक निक्षेप : गंभीर सागर में निर्मित तथा निक्षेपित पदार्थ । उदाहरणार्थ, सिंधु पंक ।

pelite
मृदाश्म : 'mudstone' का समानार्थी ।

pelolithic
पेलोलिथिक : `argrillaceous` का पर्यायवाची ।

pencil structure
पेन्सिल संरचना : शैलों में एक रैखिक संरचना जिसकी उत्पत्ति विदलन एवं संस्तरण तलों के प्रतिच्छेदन (intersection) से होती है ।

penecontemporaneous deformation
समकालीनप्राय विरूपण : अवसादों में होने वाला विरूपण जो उसके निक्षेपण के तुरन्त बाद या उसके संपिडन से पहले होता है ।

peridotite
पेरिडोटाइट : आग्नेय शैलों के वर्ग का एक शैल जो ओलीविन तथा सामान्यतः अन्य लोह मैग्नीश्यिमी खनिजों से संघटित होता है किन्तु इसमें फेल्डस्पार बहुत कम मात्रा में अथवा बिल्कुल ही नहीं होता । इस प्रकार के शैल डाइकों अथवा लघु अन्तर्वेधी शैल पिण्डों में मिलते हैं ।

peritectic point
परक्रांतिक बिन्दु : मैग्मा के क्रिस्टलन प्रक्रिया में एक निश्चर (invarient) बिन्दु जिस पर द्रव अवस्था का रासायनिक संघटन ठोस अवस्था के रासायनिक संघटन से भिन्न होता है ।

perlite
पर्लाइट : परलिटिक संरचना प्रदर्शित करने वाला ज्वालामुखीय काच जिसमें असंख्य सकेन्द्री दरारें होती हैं ।


logo