logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

meteorites
उल्कापिंड : अंतरिक्ष से गिरकर भू-पृष्ठ के ऊपर प्राकृतिक रूप से मिलने वाले आश्मिक या धात्विक पिंड ।

mica schist
अभ्रक शिस्ट : एक शल्कित, क्रिस्टलीय कायांतरी शैल जो क्वार्टूज़ और अभ्रक से अनिवार्यतः संघटित होता है । इसमें शल्कन मुख्य रूप से अभ्रक पत्रकों की समांतर स्थिति के कारण होता है और इसीलिए इसकी टूटने की प्रवृत्ति अभ्रकी परतों के अनुदिश होती है । इसमें क्वार्ट्ज़, कणिक या मसूराकार होते हैं तथा इस शैल की कई किस्में भी पाई जाती हैं ।

micrite
मिक्राइट : वह चूना-पत्थर जिसकी अर्ध-अपारदर्शी आधात्री रासायनिक रूप से अवक्षेपित कार्बोनेट पंक के साथ 4 माइक्रोन से कम व्यास वाले क्रिस्टलों से युक्त होती हैं ।

microcrystalline
सूक्ष्मक्रिस्टली : ऐसे क्रिस्टलों से बने हुए शैलों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जो सूक्ष्मदर्शी की सहायता से ही पहचाने जा सकते हैं, अर्थात् उन्हें केवल आंखों से नहीं पहचाना जा सकता । यदि क्रिस्टलों को सूक्ष्मदर्शी की सहायता से भी न पहचाना जा सकेतो उस शैल को `गूढ़ क्रिस्टलीय` कहते हैं ।

micropegmatitic texture
सूक्ष्म आलेखी गठन : दो खनिजों प्रायः क्वार्ट्ज़ और एसिड फेल्डस्पार की सूक्ष्म अन्तर्वूद्धि (intergrowth) । इससे एक ऐसे पैटर्न का निर्माण होता है जो प्राचीन अपरिष्कृत लेखों से मिलता-जुलता है ।

microscopic
सूक्ष्मदर्शीय : (क) सूक्ष्मदर्शी से संबंधित अथवा उसके द्वारा संचालित । (ख) आकार में अत्यन्त लघु ।

magmatic infrastructure
मिग्मैटिक अवसंरचना : मिग्मैटिक शैलों का वह क्षेत्र जो मिग्मैटिक इतर अधि-संरचना (superstructure) के नीचे स्थित रहता है ।

migmatite
मिग्मैटाइट : मिग्मैटीकरण प्रक्रिया से निर्मित एक मिक्षित शैल ।

migmatization
मिग्मैटीकरण : वह प्रक्रिया जिसमें पुनर्गलन, पार्श्विक स्रवण, तत्वांतरण अथवा अन्तः क्षेपण के फलस्वरूप अधिक गतिशील, अल्पवर्णी मिग्मैटाइट का निर्माण होता है ।

migration structure
अभिगमन संरचना : कुछ डायाबेस टफों की एक कूट प्रवाही (pseudo fluxion) संरचना जिसमें क्रिस्टलीय सूचिकायें और कणिकायें बड़े घटकों के चारों ओर पट्टियों के रूप में विन्यस्त रहती हैं ।


logo