logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

mantle
प्रावार, मैंटल : (क) भू-भौतिकीय दृष्टि से, मोहोरोविसिक असांतत्य के ऊपर के भाग को छोड़ कर पृष्ठ और क्रोड के बीच का भूभाग । सामान्य अर्थ में प्रावार से अभिप्राय आधार शैल के ऊपर असंपिडित पदार्थ से है जो सतह पर या उसके निकट होता है । (ख) (पेलिसिपोडा में) देह-भित्ति के पृष्ठ भाग से निकला हुआ आवरण जो जीव को पार्श्विक तथा अधर रूप से ढके रहता है । यह प्रत्येक वाल्व का एक-एक तरह से अस्तर होता है ।

marble
संगमरमर : कणिक गठन का एक कायांतरित शैल जो कैल्साइट तथा/अथवा डोलोमाइट से संघटित होता है ।

marine deposits
समुद्री निक्षेप : समुद्र में निर्मित अवसादी निक्षेप जो आमतौर पर वेलांचली (littoral) पट्टी के समुद्र की और वाले किनारे से परे निर्मित होते हैं ।

marl
मार्ल : एक कैल्सियमी मृत्तिका या मृत्तिका तथा कैल्साइट अथवा डोलोमाइट के कणों का प्रगाढ़ मिश्रण जिसमें सामान्यतः कवच-खण्ड भी विद्यमान रहते हैं । मार्ल प्रायः भूरा होता है किन्तु इसकी पीली, हरी, नीली और काली रंग की किस्में भी पाई जाती हैं ।

marl stone
मार्ल अश्म : मृत्तिका पदार्थों तथा कैल्सियम कार्बोनेट का एक दृढीभूत मिश्रण जिसमें सामान्यतः 25 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक मृत्तिका होती है ।

marly (marlaceous)
मार्लमय : मार्ल से युक्त या उससे मिलता-जुलता अथवा उसकी प्रकृति का ।

marsh
कच्छ : एक नमी वाला तथा प्रायः कीचड़ से भरा हुआ, जलाक्रांत भू-क्षेत्र, जिसमें घास, जलबेंत या अन्य शाकीय पौधों की भरमार होती है । कच्छ मुख्यतः घास या घास जैसे पौधों से भरा रहता है जबकि अनूप (swamp) बड़े-बड़े वृक्षों से भरपूर होता है । ज्वार-भाटों के प्रभाव तथा लवण-अलवण जल की विद्यमानता के अनुसार कच्छ की भिन्न-भिन्न किस्मों में भेद किया जा सकता है ।

massif
गिरिपिंड, मैसिफ : प्रायः घाटियों के बीच में स्थित किसी पर्वत कटक का एक अपेक्षतया दृढ़ केंद्रीय भाग ।

massive
स्थूल : (क) शैलिकी में-समांगी संरचना वाला; स्तरण, शल्कन (foliation) या शिस्टाभता (schistosity) से विहीन । (ख) अवसादी शैलों के संदर्भ में-गौण संधियों (joints) और संस्तरण से मुक्त; स्थूल संस्तरों में पाया जाने वाला ।

matrix
आधात्री, मैट्रिक्स : (क) वह प्राकृतिक शैल या मृत्तिकामय पदार्थ जिसमें गुटिकाएं, जीवाश्म और खनिज-रत्न अन्तःस्थापित रहते हैं । (ख) आग्नेय शैलों की सूक्ष्मकणिक आधात्रिका जिसमें बड़े-बड़े क्रिस्टल स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं । (ग) अयस्क-निक्षेपों में गैन्ग पदार्थ ।


logo