अपगलन संरचना :
शैलों में पुनर्गलन (remelting) से उत्पन्न संरचना जिसमें विभिन्न खनिज अपनी सीमाओं पर संक्षारण (corrosion) अभिलक्षित (characterised) करते हैं ।
dictyonitic structure
डिक्टियोनाइटी संरचना :
पृथ्वी की गहराई में विद्यमान शैलों में खनिजों द्वारा विकसित रैखिक, जालीनुमा, द्रुमीय संरचना ।
differential anatexis
विभेदक पुनर्गलन :
अतिकायान्तरण के दौरान शैलों में पुनर्गलन की विभेदी प्रक्रिया ।
differential compaction
विभेदी संहनन :
किसी शैलसमूह में संपीडन के प्रभाववश आयतन में कमी जो शैल-संघटन और उसके ऊपर निक्षेपण पर निर्भर होता है ।
differentiation
विभेदन :
वह प्रक्रम जिसके द्वारा किसी मूल तथा अपेक्षतया समांगी मैग्मा से रासायनतः स्पष्ट एक या दो अथवा विभिन्न प्रकार के आग्नेय शैल व्युत्पन्न होते हैं ।
diffusion
विसरण :
विलेय पदार्थों के परमाणुओं अथवा आयनों का विलायक में स्वच्छन्दता से विचरण । इसके कारण विलयन का सांद्रण एक समान हो जाता है ।
dike
1. डाइक, 2. भित्ति :
1. आग्नेय शैल का एक सपाट पिंड जो स्थानीय शैलों के संस्तरण या अन्य स्तरित संरचना को आर-पार काटता है । यद्यपि अधिकांश डाइक मैग्मा के अन्तर्वेधन के फलस्वरूप बनते हैं, परन्तु कुछ तत्वान्तरणी प्रतिस्थापन (metosomatic replacement) से भी प्रतिफलित होते हैं ।
2. किसी निम्न स्थल क्षेत्र के चारों ओर बाढ़ रोकने के लिए बनाया गया भित्ति सदृश्य टीला ।
dike rock
भित्ति शैल :
आग्नेय शैल का एक समूह जो गभीरस्थ और निःसृत (effusive) शैलों के बीच में पाया जाता है ।
dimorphism
द्विरूपता :
एक ही रासायनिक यौगिक का दो क्रिस्टल रूपों में क्रिस्टलन । उदाहरणार्थ, पायराइट और मार्कासाइट ।
dimorphous
द्विरूपी :
एक ही रासायनिक संघठन का, परन्तु दो भिन्न क्रिस्टल समुदायों में क्रिस्टलित होने वाला ।