logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

cobble
उपलिका, गोलाश्मिका : गुटिका से बड़ा और गोलाश्म से छोटा, 64 मिo मीo से 256 मिoमीo व्यास के बीच के साइज का एक गोलाकार शैल-खण्ड ।

cognate
सजात : पिंडित लावा में उन ज्वालामुखी खण्डों से संबंधित जो एक ही बहिर्वेधन (extrusion) के भाग हों ।

cognate ejecta
सजात इजेक्टा, सजात बहिःक्षेप : सजातीय ज्वलखंडाश्मी शैल-मलवा जो ज्वालामुखी द्वार के चारों ओर जमा रहता है ।

coagulation texture
स्कंदनी गठन : बेसाल्टिक शैल गठन जिसकी आधात्री में पाइरोक्सीन व फैल्सापर युक्त धब्बे स्पष्ट दिखाई पड़ते हैं ।

cocolithic texture
कोकोलिथी गठन : कुछ फैल्सपैथायडी और बेसाल्टी शैलों में पाया जाने वाला धब्बेदार गठन ।

colloform texture
कोलाइडी गठन : कोलाइडी खनिज निक्षेपों में निर्मित गोलाकार अथवा वृक्कार गठन ।

colluvial
मिश्रोढ : मिश्रोढक से संबंधित या उसके लक्षणों से युक्त ।

colluvium
मिश्रोढक : पर्वत-ढालों तथा भृगुओं के नीचे मुख्यतः गुरुत्व के प्रभाव द्वारा लाए गए शैल मलवे का विषमांगी, असंपिंडित समुच्चय ।

colour index
वर्ण सूचकांक : किसी शैल में असित और रंगीन खनिजों का योग जो प्रतिशतताओं में व्यक्त किया जाता है ।

columnar
स्तंभी, स्तंभाकार : अलग-अलग स्तंभों से निर्मित अथवा स्तंभ सदृश ।


logo