logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

cosmochemistry
ब्रह्माण्ड-रसायन : (क) शैल रसायन विज्ञान की वह शाखा जिसमें उल्का-पिण्ड व अन्य ब्रह्मांडी पिण्डों के रसायन का अध्ययन किया जाता है । (ख) ब्रह्माण्ड के तत्वों के उद्गम, वितरण एवं उनकी व्यापकता का अध्ययन ।

cotectic
सहक्रांतिक : (क) तापमान, दाब और संघटन की वह अवस्था जिसमें दो या अधिक प्रावस्थाएं एक साथ (simultaneous) क्रिस्टलित होती हैं और गिरते तापमान के सीभित परिसर में एकल द्रव से पुनः शोषित (resorption) नहीं होती । (ख) प्रावस्था आरेख के लिक्विड्स पर अनुवर्ती प्रावस्था सीमा को निरूपित करने वाली ज्यामितीय आकृति (रेखा या सतह) ।

country rock
स्थानीय शैल : (क) किसी आग्नेय अन्तर्वेध (igneous intrusion) द्वारा आक्रांत तथा उसके चारों ओर पहले से स्थित शैल । (ख) किसी खनिज शिरा के परिवेशी तथा उसके द्वारा अन्तर्वेधित शैल ।

crater
क्रेटर : सामान्यतः ज्वालामुखी के शीर्ष पर निर्मित एक द्रोणी सदृश या कीप के आकार का गर्त जिसका व्यास लगभग 1000 मीटर होता है और गहराई इससे कहीं अधिक होती है । भूपृष्ठ पर उल्का पिंण्ड के संघट्ट से निर्मित गर्त को भी क्रेटर कहते हैं ।

crater type caldera
क्रेटर प्ररूप ज्वालामुखी कुण्ड : ज्वालामुखी शंकु के शीर्ष पर स्थित एक वृत्ताकार अथवा अण्डाकार ज्वालामुखी कुण्ड ।

creep
विसर्पण : अदृढ़ खंडित शैल-पदार्थों का ऊपर से नीचे की ओर मंद संचलन ।

crinoidal limestone
क्राइनॉइडी चूनापत्थर : मुख्यतः क्राइनॉयडी कंकाल से संघटित एक शैल जिसमें फोरेमिनीफेरा, प्रवाल मोलस्क भी मिल सकते हैं ।

critical phase
क्रांतिक प्रावस्था : दाब, तापमान और संघटन की उस दशा (स्थिति) को निरूपित करने वाली प्रावस्था जिस पर दो प्रावस्थाओं में भौतिक विभेद नहीं किया जा सकता ।

critical point
क्रांतिक बिन्दु : एक घटक वाले निकाय में वह तापमान और दाब जिस पर द्रव और उसका वाष्प सब गुणों में समान होते हैं ।

critical pressure
क्रांतिक दाब : क्रांतिक बिन्दु पर गैस के संघनन के लिए अपेक्षित दाब । इसके ऊपर गैस द्रव में नहीं परिवर्तित हो सकती, भले ही दाब कुछ भी हो ।


logo