logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Liquid fertilizers
द्रव उर्वरक द्रव उर्वरकों में अनिवार्य तत्व तरल रूप में होते हैं। ये या तो घुलन शील पोषकों अथवा तरल निलम्बों के रूप में अथवा दोनों ही रूपों में होते हैं।

Liquid limit (LL)
द्रवसीमा (एल.एल.) मृदा गाढ़ता की द्रव और सुघट्य अवस्था के मध्य स्वेच्छ सीमा के सुसंगत जलांश।

Listing
मेंड बनाना उपस्कर द्वारा मिट्टी को काटकर उसे दो कूंडो के विपरीत दिशा में फेंकते हुए समरूप कूंड और मेंड बनाना।

Lithic contact
शिली संपर्क मृदा और जमीन के नीचे सतत एवं पर्याप्त रूप से संसक्त सामग्री के बीच सीमा।

Lithosequence
शैल अनुक्रम संबंधित मृदाओं का वह समूह जिसके कुछ मृदा लक्षण जनक सामग्री में अंतर होने के कारण एक दूसरे से भिन्न होते हैं।

Litter
करकट भू-पृष्ठ पर संचित शुष्क या ताजा गिरी पादप सामग्री।

Loam
दुमट 1. मुख्य रूप से मृत्तिका, सिल्ट और बालू के मिश्रण से संघटित एक प्रकार की समृद्ध मृदा, जिसमें यदाकदा अपघटित पदार्थों का कुछ अधिमिश्रण भी रहता है। 2. वह मृदा जिसमें 7-27 प्रतिशत मृत्तिका, 28-50 प्रतिशत गाद तथा 52 प्रतिशत से कम बालू होती है।

Loamy
दुमट गठन पर आधारित मृदा का व्यापक वर्ग जिसमें बलुई दुमट, मटियारी दुमट, दुमट सिल्ट, और सिल्ट दुमट सम्मिलित है।

Loess
लोएस 1. भू-वैज्ञानिक सूक्ष्म पदार्थों अधिकांशतः गाद/सिल्ट का एक समान निक्षेप जो सामान्यतः हवा के माध्यम से होता है। 2. वायु द्वारा वाहित एवं जमा की गई जनक सामग्री। 3. वायु द्वारा निक्षेपित, मुख्यतः सिल्ट की साइज के शैल-कणों तथा खनिज-कणों से संघटित एक असंपिंडित तथा अस्तरित अवसादी निक्षेप जिसमें सामान्यतः थोड़ी बहुत मात्रा में सूक्ष्म बालू और मृत्तिका भी मिली होती है। इसका रंग हल्का भूरा, पीला या धूसर होता है और इसकी विशेषता यह है कि अत्यंत प्रवण या सीधे खड़े ढालों पर टिका रह सकता है।

Luxury consumption
प्रचुर उपभोग पादपों द्वारा आवश्यकता से अधिक पोषक तत्वों का उपयोग/ उदाहरणार्थ पोटेशियम।


logo