logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Land use patterns
भूमि उपयोग प्रतिरूप कृषि उत्पादन के लिए यथासमय उपलब्ध भूमि संसाधनों के उपयोग के वैकल्पिक तरीके।

Land use plan
भूमि उपयोग योजना निर्दिष्ट नियमों के अनुसार भू-उपयोगार्थ नियोजन।

Land-use planning
भूमि उपयोग आयोजना भूमि के कार्य-साधक उपयोग के लिए दीर्घकालीन योजनाएँ एवं उपाय।

Land use requirement
भूमि उपयोग संबंधी आवश्यकता वे भूमि आवश्यकताएँ जो किसी भूमि उपयोग प्रकार के सफल और टिकाउ उपयोग के लिए वांछनीय होती हैं।

Land use system
भूमि उपयोग प्रणाली भू-क्षेत्र विशेष हेतु निर्दिष्ट भूमि उपयोग प्रणाली।

Land-utilisation index
भूमि उपयोग सूचक वर्ष में जितने दिनों तक फसलें खड़ी रहती हैं उसे 365 से विभाजित करने पर प्राप्त संख्या।

Laterisation
लेटेराइटीकरण लैटेराइट या लाल और पीली उष्णकटिबंधीय मृदाओं की निर्माण की प्रक्रिया जिसमें मृदा पृष्ठ से कैल्सियम का पूर्णतः निक्षालन और वहाँ लौह और एल्युमिनियम का संकेन्द्रण हो जाता है।

Laterite
लैटेराइट अत्यधिक अपक्षीण आर्द्र उष्णकटिबंधीय मृदा जिसके अधःपरत में लौह की प्रचुरता होती है जो खुले रहने और सूख जाने पर बहुत कठोर हो जाती है तथा पुनः गीला किए जाने पर मुलायन नहीं होती। जब उपरिशायी परत अपरदन से हट जाती है तो लेटेराइट के निकल आने के फलस्वरूप वह कुट्टिम बन जाती है।

Laterite soils
लैटेराइट मृदाएँ वे मृदाएँ जिनका निर्माण मानसून की एकांतर शूष्क एवं नम दशाओं में जनक शैल के क्षारकों के निक्षालन के फलस्वरूप होता है। ये मृदाएँ कम उर्वर अर्थात् इनमें N.P.K. और Ca की कमी होती है।

Lattice
जालक किसी क्रिस्टलीय पदार्थ में पुनरावर्ती परमाणुओं या परमाणु के वितरण का प्रदर्शक।


logo