logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Land scape
दृश्य भूमि वह भू-भाग जिसमें सभी प्राकृतिक लक्षण (यथा क्षेत्र, पहाड़ियाँ, वन, जल आदि) शामिल होते हैं और जो भू-पृष्ठ की विभिन्नता प्रदर्शित करते हैं।

Landslide or landslip
भू-स्खलन या भू-सर्पण वर्षा के फलस्वरूप पर्वत से मृदा या शैलों का स्खलन।

Land suitability
भूमि उपयुक्तता किसी विशेष प्रकार के उपयोग के लिए भूमि की उपयुक्तता।

Land suitability classes
भूमि उपयुक्तता वर्ग भूमि की उपयुक्तता का मूल्यांकन करने के लिए भूमि वर्गों का एक समुच्चय।

Land suitability rating
भूमि उपयिक्तता का संनिर्धारण भूमि उपयोग के लिए भूमि इकाई की आंशिक उपयुक्तता जो भूमि की गुणवत्ता पर आधारित होती है।

Land system
भूमि प्रणाली वह भू-क्षेत्र जिसमें भू-आकृतियों, मृदाओं तथा वनस्पति का आवर्ती प्रतिरूप शामिल होता है और जलवायु सापेक्षतः एक समान होती है।

Land system survey
भूमि प्रणाली सर्वेक्षण भूमि संसाधनों या भूमि प्रणालियों के मानचित्रण के आधार पर भू-संसाधानों का सर्वेक्षण।

Land type
भूमि प्रकार ऐसा भू क्षेत्र जिसमें फसल प्रणाली एक समान हो।

Land unit
भूमि इकाई ऐसा भू क्षेत्र जिसमें विशिष्ट भू लक्षण और भूमि गुणवत्ताएँ पाई जाती हैं तथा इसी आधार पर मानचित्रण किया जाता है।

Land use
भूमि उपयोग मानव आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु भूमि का प्रबंध। इसमें ग्रामीण, शहरी और/या औद्योगिक भूमि उपयोग शामिल है।


logo