logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Histogram
आयत चित्र वह रेखाचित्र जिसमें नमूनों के अध्ययन किए गए गुणों को सतत रूप से आकार रूप में दर्शाया जाता है।

Histosol
हिस्टोसॉल मृदावर्गीकरण की यू. एस. व्यापक प्रणाली का एक मृदा आर्डर जिसमें जैव मृदा सम्मिलित हों।

Horizon (soil)
संस्तर (मृदा) भू पृष्ठ के समानांतर मृदा की परत जिसके गुण न्यूनाधिक सुपरिभाषित हों।

Horizon
संस्तर स्थिति कुछ विशिष्ट लक्षणों यथा- वनस्पतिजात, प्राणिजात या शैल-रचना से युक्त एक काल निर्देशी स्तरिक तल या स्थिति।

Hue
वर्णिमा तीन वर्ण चरों में से एक जिससे प्रधान स्पेकट्रमी वर्ण का पता चलता है।

Humic acid
ह्यूमस अमेल ऐसे अनिश्चित संघटन वाले असित जैव अम्लों का मिश्रण जो मृदा के तनु क्षारीय सार के अम्लीकरण की क्रिया से अवशोषित हो जाता है।

Humidity
आर्द्रता वायु में जलवाष्प की मात्रा का सूचक।

Humification
ह्यूमस निर्माण जैव पदार्थ के अपघटन के फलस्वरूप ह्यूमस बनने की क्रिया।

Humin
ह्यूमिन जैव पदार्थ का वह अंश जो तनु क्षार से मृदा के निष्कर्षण पर भी पृथक नहीं होता।

Humus
ह्यूमस पूर्णतः अपघटित जैव पदार्थ जो मृदा में सापेक्षतः स्थायी होता है।


logo