logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Glacio-fluvial deposits
हिमजलीय निक्षेप किसी हिमनद के जल द्वारा जमा पदार्थ।

Gleying
ग्लेइंग अवायवीय जलाक्रांत स्थितियों में सूक्ष्म जीवों द्वारा लौह तथा मैगनीज यौगिकों के लघुकरण की प्रक्रिया।

Gley soil
ग्लेमृदा जल निकास की बाधित परिस्थितियों में लौह और अन्य तत्वों के अपचयन के फलस्वरूप विकसित धूसर रंग की चित्तीदार मृदा।

Gneiss
नाइस कायांतरण प्रक्रिया द्वारा आग्नेय शैल (ग्रेनाइट) से निर्मित शल्कित कायांतरी शैल।

Goethite
गोएथाइट पीला भूरा, लौह ऑक्साइड खनिज जिसके कारण मृदाओं का रंग भूरा हो जाता है।

Graded terrace
ढलवाँ सीढ़ी (खेती) / ढलवाँ वेदिका लंबाई के साथ-साथ स्थिर अथवा क्रमिक ढाल वाली वेदिका।

Grain size
कण-साइज इस शब्द का संबंध शैल अथवा अवसाद के निर्माण करने वाले खनिज-कणों के साइज से है।

Granite
ग्रेनाइट अतिसंतृप्त आग्नेय (वितलीय) शैल जिसमें फेलस्पार तथा अभ्रक युक्त स्फटिक पाए जाते हैं।

Granular structure
कणिकी संरचना / कणीय संरचना 1. ऐसी मृदा संरचना जिसमें व्यष्टिगत दानों के गोलीय पुंज बन जाते हैं जिनके पार्श्व अस्पष्ट होते हैं। 2. मृदा संरचना जिसमें अनेक एकल कण गोलाकार समुच्चय में समूहित होते हैं और कणों का व्यष्टिगत आकार लुप्त हो जाता है। अधिक रंध्रयुक्त कण सामान्यतः मृदुकण कहलाते हैं। प्रचुर मात्रा में कणयुक्त दुमट मिट्टी फसल के लिए उपयुक्त होती है।

Granulated fertilizers
दानेदार उर्वरक स्थायी समान आकार के गोलाकार उर्वरक।


logo