logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Exchangeable potassium
विनिमयी पोटाशियम मृदा के कोलाइडी भाग पर अवशोषित पोटाशियम जो पोटाशियम रहित विलेय उदासीन लवण विलयनों के धनायन से आसानी से विस्थापित हो सकता है।

Exchangeable sodium percentage (ESP)
विनिमयी सोडियम प्रतिशतता मृदा विनिमय कांप्लैक्स पर विनिमयी सोडियम की प्रतिशत संतृप्‍ति। वि.सो.प्र. = सोडियम विनिमय क्षमता (m.e. / 100g. मृदा) / धनायन-विनिमय क्षमता (m.e. / 100g. मृदा) X 100

Exchange capacity
विनिमय क्षमता आयनों के अधिशोषण में सक्रिय अधिशोषण कांप्लैक्स का कुल आयनिक आवेश।

Excitation (nuclear)
उत्तेजन (नाभिक) किसी केंद्रक, परमाणु या अणु का उस ऊर्जा स्तर तक संचरण जो उसकी मूल अवस्था से अधिक हो।

Exergonic reaction
ऊर्जाक्षेपी अभिक्रिया ऊर्जामोचन करने वाली अभिक्रिया। इसे ऋणात्मक रूप में व्यक्‍त किया जाता है।

Exfoliation
अपशल्कन वह अपक्षयण प्रक्रिया जिसके दौरान शैल पृष्‍ठ से उसकी पतली परतें उतर जाती हैं। इन परतों के उतरने का कारण तापमान में घट-बढ़ है। इस प्रक्रिया को प्याजवत् 'त्वचा अपक्षयण' भी कहते हैं।

Experimental design
प्रयोगात्मक डिजाइन किसी प्रयोग की तर्कसंगत संरचना जिससे सत्यतापूर्ण परिणाम प्राप्‍त करने में मदद मिलती है।

Extinction
विलोपन वह स्थिति जिस पर क्रिस्टल क्रॉस ध्रुवित प्रकाश में वापस चला जाता है।

Extrapolation
बहिर्वेशन स्थानिक नमूने के परिणामों को सर्वेक्षित क्षेत्र के बाहर अन्य स्थलों पर लागू करना।


logo