logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Essential elements
आवश्यक तत्व पादपों को मृदा तथा वायु से प्राप्‍त होने वाले आवश्यक पोषक तत्व जिनके अभाव में पौधे का जीवन-चक्र पूरा नहीं हो पाता।

Eutrophic
सुपोषणी 1. पोषक तत्वों की अभीष्‍टतम मात्राओं से युक्‍त मृदा विलयन या जल का घोल। 2. मृदा का ऐसा विलय जिसमें अभीष्‍टतम मात्रा में पोषक तत्व विद्‍यमान हो। 3. पोषकों की ऐसी सांद्रता जो पौधों या प्राणियों की वृद्धि के लिए इष्‍टतम या लगभग इष्‍टतम हो।

Evaporation
वाष्पन द्रव को वाष्प में बदलने की प्रक्रिया।

Evaporimeter
वाष्पनमापी नियत समय अंतराल में वायुमंडल में वाष्पित जल की मात्रा का मापन-यंत्र।

Evapotranspiration
वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन मृदा-पृष्‍ठ से वाष्पन तथा पादपों द्वारा वाष्पोत्सर्जन के फलस्वरूप मृदा से जल की हानि।

Excessively drained
अत्यधिक अपवाहित वह मृदा जिसमें द्रुत अंतः स्रवण गति अथवा सतह प्रवाह के कारण जल का तेजी से निष्कासन होता है।

Exchangeable anion
विनिमयी ऋणायन मृत्तिका पृष्‍ठ या ह्यूमस पर अवशोषित ऋणायन जो एक दूसरे से विस्थापित हो जाते हैं।

Exchangeable cation
विनिमयी धनायन मृत्तिका पृष्‍ठ या ह्यूमस पर अवशोषित धनायन जो एक दूसरे से विस्थापित हो जाते हैं।

Exchangeable cation percentage (ECP)
विनिमयी धनायन प्रतिशतता मृदा की धनायन संतृप्‍ति या धनायन विनिमय क्षमता की प्रतिशत अभिव्यक्‍ति / इसकी अभिव्यक्‍ति इस प्रकार की जाती है :- वि. ध. प्र. = विनिमयी धनायन (m.e. /100.g. मृदा) / धनायन-विनिमय क्षमता (m. e. / 100g. मृदा) X 100

Exchangeable phosphate
विनिमयी फॉस्फेट ठोस मृदा पर उत्क्रमीय ढंग से अवशोषित फास्फेट ऋणायन जो कि ऋणायनिक संतुलन प्रक्रियाओं द्वारा अन्य आयनों के साथ विलयन अवस्था से आण्विक विलयन प्रावस्था में परिवर्तित हो सकता है।


logo