logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Crop calender
शस्य कालचक्र (कैलेंडर) कालचक्र (कैलेंडर) के रूप में किसी क्षेत्र की मानक फसलों की वह सूची जिसमें फसलोत्पादन के लिए खेत की तैयारी से फसल की कटाई तक विभिन्‍न क्रियाओं की सूची दी जाती है।

Crop canopy
सस्य वितान पत्तियों के आकार, क्रम, घनत्व और विन्यास के संदर्भ में वायवी वानस्पतिक भागों की वह संरचना जो विकिरण ऊर्जा के वेधन और अवरोधन को प्रभावित करती है।

Crop duration
फसल अवधि फसल के अंकुरण से पकने तक के दिनों की अवधि।

Crop evapo-transpiration
सस्य वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन फसल उत्पादन की अनुकूल अवस्थाओं में फसल के पूर्ण उत्पादनार्थ किसी विशाल क्षेत्र में उगाई गई फसल के वाष्पन-वाष्पोतसर्जन की क्रिया।

Crop intensification
सस्य सघनन एक वर्ष में उसी खेत में एक से अधिक फसल उगाने की संकल्पना एवं प्रक्रिया।

Crop intensity
फसल सघनता किसी क्षेत्र में एक वर्ष में उगायी गयी फसलों की संख्या फसल गहनता = किसी वर्ष का कुल फसली क्षेत्र / उसी वर्ष का शुद्ध फसली क्षेत्र X 100

Cropping system
सस्य प्रणाली किसी भू क्षेत्र में एक निश्‍चित अवधि में फसल उगाने का क्रम जो उपलब्ध संसाधनों एवं तकनीकी के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

Crop requirement
सस्य संबंधी जरूरतें अच्छे फसलोत्पादन के लिए मृदा एवं पादप वृद्धि संबंधी उपयुक्‍त दशाएँ।

Crop residue
शस्य शेष, फसल अवशेष फसल कटने के बाद खेत में पौधों या फसल का अवशिष्‍ट भाग।

Crop rotation (sequential cropping)
फसल चक्र, सस्यावर्तन किसी खेत में एक साल में फसल उगाने का सुनियोजित क्रम।


logo