logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Crop-season
शस्य काल मौसम की दशाओं पर आधारित फसलोत्पादन काल।

Cross-hatching
आड़ा रेखाच्छेदन मानचित्र पर रेखाओं या प्रतीकों द्वारा क्षेत्रों को छायांकित करने की तकनीक।

Crotovina
क्रोटोविना किसी जंतु (जानवर) का बिल जो मल या अन्य संस्तर के पदार्थ से भर दिया गया हो।

Crumb
आचूर्ण (आकण) मृदा संरचना की मृदु, संरध्र या लगभग गोल प्राकृतिक इकाई जिसका व्यास एक से पाँच मि. मी. तक होता है।

Crushing strength
संदलन सामर्थ्य सूखी मृदा के ढेर को संदलित करने वाला बल या सूखी मृदा के ढेर को संदलित किए जाने का प्रतिरोध। बल प्रति इकाई क्षेत्रफल (दाब) की इकाईयों में अभिव्यक्‍त।

Crust
पपड़ी मृदा पृष्‍ठ की शुष्क परत जो अपने ठीक नीचे वाली मृदा की तुलना में अधिक संहत, कठोर और भुंगर होती है।

Crystal
क्रिस्टल निश्‍चित कोण वाले समतल पृष्‍ठों से परिबद्ध वह समांगी पदार्थ जो एक निश्‍चित रासायनिक संघटन से युक्‍त नियमित ज्यामितीय स्वरूप धारण कर लेता है।

Crystalline rock
क्रिस्टलीय शैल वह शैल जिसमें विभिन्‍न प्रकार के खनिज मैग्मा के स्थान पर क्रिस्टलित हो गए हों।

Crystal structure
क्रिस्टल संरचना किसी क्रिस्टलीय पदार्थ में परमाणुओं का क्रमित विन्यास।

Cultivar
कृषिजोप जाति (कैलटीवार) जाति का वह समानक जो पौधों के ऐसे समुच्‍चय के रूप में जाना जाता है जिसकी पहचान किसी विशिष्‍ट लक्षणों (आकृतिक, क्रियात्मक, कोशिकीय रूप से, रासायनिक इत्यादि) द्वारा स्पष्‍ट रूप से की जाती है और पुनरुत्पादन के समय उसके वे लक्षण यथावत् बने रहते हैं।


logo