logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Fertilizer requirement
उर्वरक आवश्यकता पौधों को मिट्‍टी से प्राप्‍त होने वाली मात्रा के अतिरिक्‍त पोषक तत्वों की वह मात्रा जो पौधे की इष्‍टतम वृद्धि के लिए आवश्यक है।

Fibric material
रेशक पदार्थ अपविघटित रेशायुक्‍त सुरक्षित मृदा कार्बनिक पदार्थ जो वानस्पतिक मूल के रूप में पहचाने जा सकते हैं।

Field capacity
मृद्‍ जलधारिता वह जल जो फालतू पानी के अपवाहित होने के बाद मृदा में शेष रह जाता है।

Field capacity (field moisture capacity)
नमी धारण क्षमता 1. मिट्‍टी के जल संतृप्‍त होने के दो-तीन दिन बाद अवशिष्‍ट पानी का प्रतिशत। 2. जल की कुल मात्रा जो अध:स्थ असंतृप्‍त मृदा में मुक्‍त रूप से अपवाहित अतिरिक्‍त जल के रूप में शेष रह जाती है। इसकी अभिव्यक्‍ति शुष्कित मृदा की प्रतिशतता के रूप में की जाती है।

Field efficiency
जलधारक दक्षता प्रभावी मृद्‍जल धारिता और सैद्धांतिक मृद्‍जल धारिता का वह अनुपात जिसकी अभिव्यक्‍ति प्रतिशतता में की जाती है।

Field moisture deficiency
क्षेत्र आर्द्रता प्रभाव जल की वह मात्रा जो मृदागत जल को तब तक धारण रखने के लिए आवश्यक होती है जब तक कि वह क्षेत्र आर्द्रता क्षमता के बराबर न हो जाए।

Field water capacity
क्षेत्र जल धारिता केशिका जल की वह अधिकतम मात्रा जिसे मृदा धारण कर सके।

Fifteen atmospheric pressure
15 वायुमंडलीय दबाव 1. शुष्क भार के आधार पर मृदा में नमी की वह प्रतिशत मात्रा जो मृदा को गीला करके दाब झिल्ली यंत्र पर 15 वायु दाब पर साम्यावस्था में होती है। ये पौधों की वृद्धि की निम्‍नतम सीमा है। 2. मृदा नमूने के शुष्क भार के आधार पर नमी की वह प्रतिशतता जिसे क्लेदित कर 221 पौंड / इंच2 पर दाब झिल्ली यंत्र में संतुलित अवस्था में ला दिया गया हो। मृदाओं के इस विशिष्‍ट मान द्वारा फसल वर्धन के लिए उपलब्ध जल की सीमा (स्थाई म्लानि प्रतिशतता) का अनुमान लगाया जा सकता है।

50% yield decrement value
50 प्रतिशत उपज घटत मान वह कारक जिसके फलस्वरूप किसी फसल की उपज में सामान्य मृदा की तुलना में 50 प्रतिशत का ह्रास होता है।

Filter
निस्यंदक (फिल्टर) चित्र रेखापुंज कला एक गणितीय क्रिया होती है जिसका उद्‍देश्य उच्‍च आवृत्ति तथा निम्‍न आवृत्ति विचरण को दूर करना है। इसका प्रयोग किसी संकेत या स्थानिक ढंग से अवांछित घटकों को दूर करने के लिए किया जाता है।


logo