logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Soil Science (English-Hindi)

Dirichlet tesselation
डिरिक्ले कुट्‍टिम चित्रण अध्ययन क्षेत्र को विभक्‍त करने की वह प्रक्रिया जो प्रतिदर्श क्षेत्र के उन सभी स्थलों को उनके तथा पिछले- प्रतिदर्श स्थल के बीच न्यूनतम दूरी के अनुसार टाइलों में समूहित करती है।

Disintegration
विघटन भौतिक एवं यांत्रिक प्रक्रियाओं के परिणामस्वरूप शैलों के छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटने की क्रिया।

Disperse
परिक्षेपण यौगिक कणों (पूजों) का व्यष्‍टि घटक कणों में टूटना।

Dispersed soil
परिक्षिप्‍त मृदा वह मृदा जिसमें आमतौर पर निम्‍न पारगम्यता के साथ मृत्तिका ऐसी कोलॉइडी मृदा का शीघ्र निर्माण करती है जो शुष्क होने पर सिकुड़ जाती है, उसमें दरारें पड़ जाती हैं और सख्त हो जाती है तथा नम होने पर बैठ जाती है और सुघट्‍य बन जाती है।

Dispersing agent
परिक्षेपक वह पदार्थ जो समान कणों के बीच संसंजक आकर्षण को कम करता है जिससे निलम्बन आसान हो जाता है।

Dispersion
परिक्षेपण वह प्रक्रिया जिसके माध्यम से मृदा की संरचना या समुच्‍चयन इस ढंग से विघटित हो जाता है कि उसका प्रत्येक कण एक इकाई के रूप में काम करने लगता है।

Dolomite
डोलोमाइट कैल्सियम और मैग्‍नेशियम कार्बोनेट से निर्मित प्राकृतिक खनिज पदार्थ।

Drain
अपवाहिका (नली) भू पृष्‍ठ के अतिरिक्‍त जल और भौम जल के उपवाह के लिए वाहिका।

Drift
1. वाह 2. अपोढ़ भूवैज्ञानिक प्रक्रम द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर निक्षेपित किसी भी प्रकार का पदार्थ। हिमनदीय वाह में हिमनद और उससे सम्बद्ध सरिताओं तथा झीलों द्वारा लाया गया पदार्थ सम्मिलित है।

Drought
सूखा मृदा में उपलब्ध जल का इतना अभाव जिससे वांछित वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन पूर्ण न हो सके।


logo