logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Widowhood
विधवापन, वैधव्य
पति की मृत्यु के पश्चात् स्त्री की वह अवस्था जो पुर्नविवाह न करने के समय तक रहती है।

Wishful thinking
अभिलाषाकल्पित चिंतन
तर्क संगत तथ्यों के स्थान पर अभिलाषाओं तथा इच्छाओं द्वारा व्यक्ति की चिंतन प्रक्रिया का नियंत्रित होना।

Withdrawal
विनिवर्तन
(1) एक प्रकार की रक्षा-युक्ति जिसके द्वारा व्यक्ति किसी संघर्षपूर्ण, द्वंद्वात्मक या कुंठाजनक स्थिति से अपने आपको बौद्धिक, शारीरिक या सांवेगिक रूप से हटा लेता है और दिवास्वप्न, तद्रालुता, मद्य एवं अन्य मादक और स्वापक औषधियों का सहारा लेकर अपनी समस्याओं को भूल जाना चाहता है। (2) व्यक्ति का अकेलेपन और शक्तिहीन होने का बोध कराने वाले जगत के प्रति उदासीन या सक्रिय रूप से विध्वंसशील होना।

Workers' education
कामगार शिक्षण, श्रमिक शिक्षण
श्रमिकों को अपने श्रम संबंधी तथा नागरिक अधिकारों एवं कर्त्तव्यों का ज्ञान कराने, श्रमिक संघ आन्दोलन को मजबूत बनाने, तथा श्रमिकों की श्रेणी से ही नेतृत्व के विकास के लिए शिक्षा देना।

Work force (=labour force)
श्रमिक संख्या, श्रमबल
(1) एक निश्चित समय अथवा अवधि में 14 वर्ष (किन्हीं देशों में 16 वर्ष) या इससे अधिक आयु के स्त्री पुरुषों की कुल संख्या जो रोजगार में लगे हों या रोजगार के लिये उपलब्ध हों। (2) कर्मचारियों की कुल संख्या जिनका नाम किसी निश्चित समय पर किसी नियोजक के वेतन रजिस्टर में दर्ज हो।

Working class
श्रमिक वर्ग, मजदूर वर्ग
आधुनिक औद्योगिक समाज में आय, हैसियत तथा अन्य परिवेशगत परिस्थितियों के कारण निम्न दर्जा प्राप्त लोगों का वर्ग जिनसे एक अलग समूह का निर्माण होता है।

Works committee
मालिक-मजदूर समिति
औद्योगिक प्रतिष्ठान में प्रबंधकों-कार्मिकों की संयुक्त समिति जो श्रम, संगठन तथा कार्य व्यवस्था संबंधी समस्याओं तथा विवादों के बारे में निर्णय करती है। भारत में इसकी व्यवस्था औद्योगिक विवाद अधिनियम (1923) के अन्तर्गत की गई है।


logo