logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Social self
सामाजिक अहम्
(1) अन्य लोगों द्वारा किसी व्यक्ति को उसके सामाजिक अनुभवों तथा व्यक्तित्व के व्यवहारगत विशिष्ट गुणों के आधार पर देखना। (2) अपेक्षित सामाजिक भूमिकाएं निभा सकने के लिए अपनी योग्यताओं की चेतना तथा उन गुणों का ज्ञान जिससे किसी व्यक्ति को अन्य लोग सम्मान की दृष्टि से देख सकें।

Social service
समाज सेवा
किसी भी समुदाय अथवा राज्य में जनसाधारण के जीवन-स्तर को सुविधापूर्ण एवं उन्नत बनाने के लिए प्रदत्त सेवाएं, जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, संचार, आवास आदि की सुविधाएं।

Social survey
सामाजिक सर्वेक्षण
(1) किसी स्थान विशेष में रहने वाले व्यक्तियों के किसी समूह के क्रियाकलापों एवं सामाजिक संस्थाओं के अध्ययन की एक पद्धति। (2) किसी स्थान विशेष में रहने वाले व्यक्तियों के रहन-सहन एवं कार्य दशाओं के संबंध में किया गया तथ्य-संकलन।

Social trust
सामाजिक विश्वास
अपने तथा अन्य व्यक्तियों में आस्था या निष्ठा रखना। बच्चे इस गुण को माता-पिता, परिवार के सदस्यों या पड़ोस के संसर्ग से विकसित करते हैं। व्यक्ति के अधिकांश लक्ष्य सामाजिक विश्वास से ही प्राप्त होते हैं।

Social wage
सामाजिक मजदूरी
एक व्यापक अवधारण जिसका तात्पर्य उस मजदूरी से है जिससे श्रमिक अपनी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के अतिरिक्त आराम तथा विलास के कुछ साधन भी जुटा सकता हो।

Social welfare
समाज कल्याण
(1) ऐसी व्यक्तिगत अथवा सार्वजनिक सेवाएं जिनका उद्देश्य सामाजिक स्थितियों में सुधार तथा सामाजिक विकृतियों को दूर करके सामाजिक कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाना होता है। (2) बाधित, पिछड़े हुये तथा निर्बल व्यक्तियों एवं वर्गों के हितलाभ और उत्थान के कार्य।

Social work
समाज-कार्य
व्यक्तियों, समूहों, समुदायों और सामाजिक संस्थाओं को सहायता देने की कला और विज्ञान जिससे वे अपने को एक दूसरे के संदर्भ में देख और समझ सकें, अपनी बाधाओं, पिछड़ेपन, व्यक्तिगत और सामाजिक अंतराल तथा अल्पअधिकार की स्थिति का निदान कर सकें, गरिमा और अवसरों की समानता की प्रस्थिति में आने और अपनी स्थिति सुधारने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से अच्छा और पूर्ण जीवन बिताने के लिए अपना विकास कर सकें। समाज कार्य से व्यक्ति वर्तमान स्थिति के लिए ही नहीं वरन् मानव गरिमा, भातृ-भाव, समानता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर आधारित भविष्योन्मुख समाज के लिए भी सक्षम बनते हैं।

Social work agency
समाजकार्य अभिकरण
ऐसा संगठन जिसके माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य विशेषज्ञ अपने वृत्तिक ज्ञान और कौशल और संस्था में उपलब्ध सुविधाओं के उपयोग द्वारा व्यक्तियों तथा समूहों को उनकी सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं का उन्मूलन तथा सर्वांगीण विकास करने में सहायता पहुंचाते हैं।

Socio-drama
समाज-नाटक
नाटक अथवा अभिनय के माध्यम से समाज-स्वीकृत अथवा समाजोपयोगी व्यवहार की शिक्षा देना।

Sociogram
समाज-आलेख
किसी समूह के सदस्यों के बीच वास्तविक अन्योन्यक्रियाओं या कुछ वांछित या स्वीकार्य अन्योन्यक्रियाओं को दिखाने वाला आरेख।


logo