logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Social guidance
सामाजिक निर्देशन, सामाजिक मार्गदर्शन
परिवार, पाठशाला अथवा अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा व्यक्ति का पथप्रदर्शन इस प्रकार करना कि वह अपनी क्षमताओं का विकास कर सके, स्वयं सही मार्ग पर चल सके तथा समाज के लिये अधिक से अधिक उपयोगी हो सके।

Social hygiene
समाज-स्वास्थ्य रक्षा
सामाजिक संबंधों को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाने तथा समाज से वेश्यावृत्ति तथा रतिज रोगों का उन्मूलन करने का विज्ञान।

Social insurance
सामाजिक बीमा
सामाजिक सुरक्षा की एक पद्धति जिसके अन्तर्गत बीमाकृत व्यक्तियों को कुछ विशेष आपदाओं में सुरक्षा प्रदान की जाती है। सहायता-कोष का निर्माण बीमाकृत सदस्यों के अंशदान से किया जाता है और उन्हें बेरोजगारी, बीमारी, शारीरिक या मानसिक बाधाओं तथा मृत्यु जैसी आपदाओं में आर्थिक हितलाभ तथा आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

Socialized medicine
समाजीकृत चिकित्सा
आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की एक नवीन प्रवृत्ति जिसके अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आय अथवा सामाजिक स्थिति का विचार किए बिना समान रूप से आधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

Social legislation
सामाजिक विधान
समाज में पिछड़े वर्गों तथा बाधाग्रस्त व्यक्तियों को राहत प्रदान करने, उनकी बाधाओं को दूर करने तथा सामाजिक ढांचे में मूल रूप से परिवर्तन करने के लिए बनाए गए विधान।

Social policy
सामाजिक नीति
सामाजिक संरचना तथा सामाजिक नियंत्रण के उद्देश्यों, विधियों तथा भावी स्वरूप के बारे में एक स्थिर दृष्टिकोण। यह दृष्टिकोण सुव्यक्त या घोषित हो सकता है अथवा अस्पष्ट और केवल कार्यक्रमों तथा कार्यविधियों में निहित मात्र हो सकता है।

Social process
सामाजिक प्रक्रिया
वे सामाजिक परिवर्तन या अन्तः क्रियाएं जिनमें एक सामान्य प्रतिमान दृष्टिगोचर होता है और जिसे पहचाना जा सकता है। अन्य प्रक्रियाओं की ही भांति यह प्रक्रिया भी समाज की संरचना में परवर्तन से संबंध रखती है।

Social rejects
समाज अस्वीकृत व्यक्ति, समाज निरसित व्यक्ति
सामाजिक कुंठाओं, अवरोधों, उपेक्षाओं अथवा तिरस्कार के कारण विद्रोही बन गए युवकों का वर्ग। उनके रोष या विद्रोह की अभिव्यक्ति मार-पीट, झगड़ाफसाद या अन्य अपराधी कार्यों में होती है।

Social research
सामाजिक अनुसंधान
किसी समस्या के समाधान, परिकल्पना के परीक्षण अथवा कुछ नये तथ्यों या उनके पारस्परिक संबंधों के निर्धारण के लिए किसी वैज्ञानिक पद्धति का अनुसरण करते हुए अध्ययन करना।

Social security
सामाजिक सुरक्षा
व्यक्तिगत या सामाजिक दृष्टि से असमर्थ होने या प्राकृतिक आपदाएं आने पर राज्य द्वारा दी जाने वाली सहायता जिसका उद्देश्य व्यक्ति की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को न्यूनतम स्तर पर कायम रखना होता है। इस प्रकार की सुरक्षात्मक सहायता मुख्यतः बेकारी, बीमारी या दुर्घटना आदि की स्थिति में दी जाती है।


logo