logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Single union bargaining
एकल संघ सौदाकारी
एक प्रकार की सामूहिक सौदाकारी जिसमें केवल एक मजदूर संघ शामिल होता है।

Sit down strike
हाजिर हड़ताल
वह हड़ताल जिसमें श्रमिक या कर्मचारी अपनी मशीनों अथवा कार्यस्थलों पर उपस्थित होते हुये भी विरोध प्रदर्शनस्वरूप कार्य नहीं करते। उस स्थिति में मालिक यदि अन्य व्यक्तियों को काम पर लगाना भी चाहे तो वह वैसा नहीं कर सकता।

Situational approach
स्थितिपरक उपागम
सामाजिक या व्यक्तिगत समस्याओं का विश्लेषण एकल कारणों या व्यक्तिगत विशेषकों के आधार पर न करके पूरी स्थिति के अनुरूप करना।

Skill
कौशल, कुशलता
किसी विशिष्ट कार्य को अपेक्षित योग्यतापूर्वक सम्पादित करने की क्षमता जो प्रशिक्षण एवं अभ्यास द्वारा प्राप्त की जाती है।

Skill differential
कुशलता विभेदक
अधिक कुशल श्रमिकों या कर्मचारियों को कम कुशल कर्मचारियों से अधिक वेतन देना।

Sliding wage scale
विसर्पी मजदूरी मान
पूर्व निर्धारित सूत्र के अनुसार जीवन निर्वाह सामग्री की बिक्री दर में परिवर्तन के अनुसार वेतन-दर को समायोजित करना।

Slow down
कार्यमंदन
कर्मचारियों के एक समूह द्वारा काम की गति धीमी करके उत्पादन दर में कमी करने का प्रयास।

Snap strike
आकस्मिक हड़ताल
किसी अन्य प्रतिष्ठान के कर्मचारियों से सहानुभूति दिखाने अथवा अपनी ही कर्मशाला की प्रतिकूल कार्य-परिस्थितियों के विरोध स्वरूप अचानक अल्पकाल के लिए हड़ताल कर देना।

Social action
सामाजिक क्रिया
सामाजिक संरचना एवं सामाजिक संस्थाओं में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से किया गया योजनाबद्ध और संगठित प्रयास जिसके माध्यम से जन-समुदाय या उसके किसी वर्ग को जागृत करके कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

Social agency
सामाजिक अभिकरण
सामाजिक नीतियों और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सामाजिक तथा कल्याणकारी सेवाएं प्रदान करने वाला संगठन।


logo