logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sexual instinct
काम प्रवृत्ति
(1) कामाकर्षण और मैथुन की प्रवृत्ति जो पूर्ण रूप से तो नहीं किन्तु बहुत हद तक जन्मजात होती है। (2) प्राय : प्रत्येक प्रकार की सुखेप्सामूलक प्रवृत्ति के लिए प्रयुक्त शब्द।

Shift
पारी
किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान में प्रति दिन के कार्य का वह हिस्सा जबकि श्रमिक निरंतर कार्य करते हैं। पारी विशेष के प्रारंभ और समाप्ति का समय प्रतिदिन प्रायः एक ही होता है।

Short shift
अंशकालिक पारी, अल्पकालिक पारी
संपूर्ण पारी से कम समय तक कार्य करने वाले कर्मचारियों की पारी।

Shut down
कामबंदी
श्रम-विवाद, आर्थिक कठिनाई या कच्चे माल के न मिलने की स्थिति में किसी प्रतिष्ठान या कर्मशाला को संचालकों द्वारा बंद कर देना।

Sibling rivalry
सहोदर स्पर्धा
सगी संतान की पारस्परिक प्रतिस्पर्धा भावना। यह भावना प्रायः तब उत्पन्न होती है जब एक बच्चे को दूसरे से अधिक प्यार मिलता है।

Sickness benefits
बीमारी सुविधाएं, बीमारी हितलाभ
अस्वस्थ होने की स्थिति में कर्मचारियों को प्राप्त होने वाली सुविधायें या हितलाभ।

Single company union
एकल कंपनी संघ, एकल प्रतिष्ठान संघ
एक ही प्रतिष्ठान या कम्पनी के सदस्यों को शामिल करके बनाया गया श्रम संगठन।

Single employer bargaining
एकल मालिक सौदाकारी, एकल नियोक्ता सौदाकारी
एक ही नियोक्ता से संबंधित सामूहिक समझौता।

Single-plant bargaining
एकल कारखाना सौदाकारी
एक ऐसा सामूहिक समझौता जिसे एक ही मालिक के अधीन चलने वाले कई संयंत्रों में से किसी एक के कर्मचारियों के प्रतिनिधि और मालिक मिलकर करते हैं। यह समझौता केवल उसी एक संयंत्र पर लगू होता है।

Single shift system
एकल पारी पद्धति
उद्योगों अथवा कर्मशालाओं में काम के घंटों को इस प्रकार नियत करना कि उनमें कर्मचारियों की एक ही पारी का उपयोग हो। प्रायः यह कायकाल प्रातः 7-9 बजे से आरंभ होकर दोपहर बाद 3-5 बजे तक होता है।


logo