logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Self-differentiation
आत्मविभेदन
व्यक्ति की अपने को अपने समूह से किसी सीमा तक अलग और विलक्षण समझने की प्रवृत्ति।

Self discipline
आत्मानुशासन
व्यक्ति की वह योग्यता अथवा सामर्थ्य जिसके द्वारा वह आचरण या व्यवहार के स्वीकृत मानकों के अनुरूप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है तथा उसके व्यवहार का नियमन करने वाली शक्ति का विकास बाह्य दबावों के परिणामस्वरूप न होकर स्वतः होता है।

Self identity
आत्म-तादात्म्य
व्यक्ति का वह भाव जो व्यक्तित्व के निरंतर विकास व परिवर्तन के बावजूद भी एक निश्चित प्रकार का बना रहता है और जिसके आधार पर वह अपने को अद्वितीय समझता है।

Self-knowledge
आत्मज्ञान
वृत्तिक प्रशिक्षण, कार्यानुभव, स्वाध्याय एवं पर्यवेक्षकीय सहायता द्वारा कार्यकर्ता का अपने पूर्वग्रहों, अभिनतियों एवं क्षमताओं से परिचित होने की स्थिति। समस्याग्रस्त सेवार्थी द्वारा कार्यकर्ता की सहायता से अपने व्यक्तित्व में निहित उन विभिन्न कारकों का बोध जो समस्याओं के उद्भव एवं उनके निराकरण में सहायक होते हैं।

Self support wage
आत्म-निर्भरता मजदूरी, आत्म-निर्भरता वेतन
मजदूरी की वह उचित मात्रा जो व्यक्ति के लिए आर्थिक आत्म-निर्भरता की दृष्टि से पर्याप्त हो।

Sex education
काम-शिक्षा, यौन-शिक्षा
(1) जननेंद्रिय तथा जनन-प्रक्रिया से संबंधित शिक्षा। (2) एक विशेष शैक्षिक कार्यक्रम या प्रक्रिया जिसके द्वारा व्यक्ति को स्वस्थ तथा मान्य तरीके से काम-संबंधी ज्ञान कराया जाता है।

Sex feeling
काम-भावना
अपने से विपरीत लिंग वालों के प्रति आकर्षण की अनुभूति, संवेग या भाव।

Sex hygiene
1. यौन-स्वास्थ्य-रक्षा 2. यौन-स्वास्थ्य विज्ञान
(1) जननेंद्रियों को स्वस्थ रखने से संबंधित कार्य। (2) स्वस्थ काम-संबंध स्थापित करने तथा काम-वासना से संबंधित मनः शारीरिक अभिव्यक्तियों एवं कामुक आवेगों पर नियंत्रण आदि से संबंधित अध्ययन।

Sex offender
कामापराधी
काम संबंधी सामाजिक तथा वैधानिक व्यवस्थाओं अथवा नियमों का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति, जैसे समलिंगी मैथुन, परस्त्री गमन या बलात्कार करने वाला व्यक्ति।

Sexual deviation
काम विचलन
काम संबंधी सामाजिक मानकों से हटकर आचरण करने की प्रवृत्ति।


logo