logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Subsistence wage
निर्वाह-मात्र मजदूरी, निर्वाह मात्र वेतन
श्रमिकों की वह मजदूरी जिससे उनकी न्यूनतम आवश्यकताओं की ही पूर्ति होती हो।

Suggestion
संसूचन
(1) ऐसी प्रक्रिया जिससे कोई व्यक्ति बिना किसी तर्क-वितर्क, आदेश, अधिकार या दबाव के दूसरे व्यक्ति को किसी खास ढंग से काम करने या किसी बात को मान लेने के लिए प्रत्यक्ष रूप से प्रेरित करता है। (2) शाब्दिक या अन्य संचार माध्यम जिसके द्वारा कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को कोई काम करने के लिए प्रेरित करता है।

Suggestion bonus
सुझाव बोनस
श्रमिक अथवा कर्मचारी द्वारा महत्वपूर्ण व लाभदायक सुझाव देने के लिए बोनस के रूप में दिया गया पुरस्कार।

Super-ego
पराहम्
मां-बाप और समाज से सीखी हुई नैतिक धारणाओं के आधार पर निर्मित व्यक्तित्व का नैतिक पक्ष जिसके दो अंग होते हैं--अहम् आदर्श और अन्तर्विवेक।

Supervision
पर्यवेक्षण, देखरेख
समाज-कार्य प्रशिक्षण की एक विधि जिसके अन्तर्गत पर्यवेक्षक प्रशिक्षार्थी को सहायता प्रदान करते समय सामाजिक परिवेश को ध्यान में रखता है ताकि प्रशिक्षार्थी अपने शैक्षणिक उद्देश्यों को प्राप्त करते हुये संस्था के लक्ष्यों की पूर्ति में भी योगदान दे सकें।

Supervisor rating
पर्यवेक्षक योग्यता-मूल्यांकन
पर्यवेक्षक की योग्यता का मूल्यांकन उसके स्वयं के कार्यों को तथा उसके अधीन व्यक्तियों द्वारा किये गये कार्यों को दृष्टि में रख कर करना।

Supportive therapy
पोषक चिकित्सा
मनश्चिकित्सा का एक प्रकार जिसमें चिकित्सक रोगी की सहायता प्रत्यक्ष रूप से करता है। वह उसकी समस्याओं का विश्लेषण करके उसके हल के उपायों को सुझाता है और उसे स्वस्थ होने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Supportive treatment
समर्थक चिकित्सा
वैयक्तिक सेवाकार्य की एक प्रविधि जिसके अन्तर्गत कार्यकर्ता सेवार्थी को कोई नई जानकारी नहीं देता बल्कि तदात्मीकरण, शिक्षण, निर्देशन, विश्वासीकरण तथा सामान्यीकरण आदि उपप्रविधियों के द्वारा सेवार्थि में साहस और उत्साह का संचार करके उसकी अहम् शक्ति को सबल बनाता है। इसके फलस्वरूप सेवार्थी के मानसिक तनाव तथा दोष भावना का शमन होता है और उसमें आत्मविश्वास एवं स्वस्थ रूप से कार्य करने के लिए अपेक्षित शक्ति का विकास होता है।

Symbolism
लाक्षणिकता, प्रतीकात्मकता, प्रतीकवाद
(1) प्रतीकों का प्रयोग करना। (2) दमित इच्छाओं आदि को प्रकट करने के लिए प्रतीकों का प्रयोग।

Symbolization
प्रतीकीकरण
प्रतीकों का अचेतन रूप से उपयोग करना जिससे अचेतन इच्छायें (स्वप्न आदि के द्वारा) चेतन स्तर तक आ सकें।


logo