logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Reality principle
वास्तविकता सिद्धांत
पर्यावरण की आवश्यकताओं का ज्ञान प्राप्त करके उनकी पूर्ति के लिये अपने व्यवहार को इस प्रकार समायोजित करना कि उससे मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।

Real wage
वास्तविक मजदूरी, वास्तविक वेतन
किसी भी व्यक्ति को अपने श्रम से प्राप्त समस्त लाभ; श्रमिक को अपने श्रम से उपलब्ध वेतन; इतरहित लाभ तथा नकद वेतन से प्राप्त समस्त वस्तुएं तथा सुविधाएं जिनसे उसके और उसके परिवार की आर्थिक-सामाजिक स्थिति प्रभावित होती है।

Recall
पुनःस्मरण
(1) विगत अनुभवों के फिर प्रकट होने की प्रक्रिया; किसी प्रतिमा की अनुभूति करना। (2) पहले सीखे हुए शब्दों और अन्य सदृश सामग्री को दोहरा सकना।

Receiving prison
अभिग्राही कारागार
ऐसे कारादार या कारागार के खंड जहाँअपराधी को प्रारम्भ में अस्थायी तौर पर रखा जाता है। वहाँ उसे कारागार-जीवन तथा व्यवस्था से अवगत कराया जाता है। उसके व्यक्तित्व के मूल्यांकन, उसकी वैयक्तिक तथा सुधारात्मक आवश्यकताओं के आधार पर वर्गीकरण करके उसे उपयुक्त कारागार या सुधार संस्था में भेज दिया जाता है।

Recidivism
अपराध-व्यसन
बार-बार अपराध अथवा अपचार करने की प्रवृत्ति। अपराधी व्यवहार ऐसे व्यक्तियों के व्यक्तित्व का एक अभिन्न अंग बन जाता है।

Recognition
प्रत्यभिज्ञान
(1) पूर्वानुभूति के कारण प्रत्यक्ष-स्थिति का परिचित लगना या उससे परिचित होने का आभास होना। (2) उस वस्तु का बोध जिसे पहले कभी देखा गया हो। स्मरण का एक रूप।

Recreational therapy
मनोविनोद चिकित्सा
मनोरोग के उपचार की एक प्रणाली जिसमें रोगी को विविध खेलों, संगीत कार्यक्रमों, सामाजिक उत्सवों और कलात्मक कार्यों आदि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

Recreation centre
मनोरंजन केन्द्र
ऐसा स्थान जहाँ खेलने, मनबहलाव अथवा अवकाशकालीन क्रियाकलापों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हों।

Reference group
निर्देश समूह, संदर्भ समूह
वह प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष समूह जिससे व्यक्ति मानसिक लगाव का अनुभव करता है और उसके सामाजिक मूल्यों, मनोवृत्तियों और व्यवहार प्रतिमानों को ग्रहण करता है तथा उससे तादात्म्य स्थापित करता है।

Referral
1. परामर्श 2. संप्रेषण
किसी व्यक्ति, संस्था अथवा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सेवार्थी को उसकी समस्या के किसी विशेष पक्ष अथवा सम्पूर्ण समस्या के समाधान के लिए किसी व्यक्ति अथवा अभिकरण के पास भेजना।


logo