logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Neighbourhood
प्रतिवेश
किसी सीमित क्षेत्र में रहने वाला समुदाय जिसके सदस्यों में उत्कृष्ट प्रकार का वैयक्तिक तथा प्रत्यक्ष संबंध होता है।

Neighbourhood council
प्रतिवेश परिषद्
किसी समुदाय के लोगों का संगठन जिसमें समुदाय तथा सदस्यों की व्यक्तिगत तथा सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति एवं सामाझिक समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जाता है। ये संगठन औद्योगिकरण और शहरीकरण की प्रक्रिया में श्रमिक बस्तियों तथा निम्नवर्गीय जन समुदायों के सामान्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बनते हैं और महानगरों में आज भी ऐसे संगठन बन रहे हैं।

Neighbourhood group
प्रतिवेशी समूह, प्रतिवेश-समूह
पास-पड़ोस में रहने वाले लोगों का अनापचारिक समूह।

Neurosis
तंत्रिकाताप
सांवेगिक दबावों, दोषपूर्ण समायोजनों, कुंठाओं और अंतर्द्वन्द्वों से उत्पन्न मृदु कार्यात्मक मनोविकार जिसमें व्यक्ति के सामाजिक संबंध असंगत हो जाते हैं किंतु उसके व्यक्तित्व में गंभीर विघटन नहीं होता। इन लक्षणों का उपचार विभिन्न मनोवैज्ञानिक प्रविधियों द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया जा सकता है।

Neurotic delinquent
तंत्रिकातापी अपचारी
तंत्रिकीय विक्षिप्ति से ग्रस्त वे अपचारी जो कुछ विशेष प्रकार के कार्य करने के लिए संवेगात्मक रूप से बाध्य होते हैं, जैसे आवश्यकता न होने पर भी वस्तुओं को चुराना या ‘आग लगाना’।

Night shift
रात्रि-पारी, रात की पारी
कर्मशालाओं व प्रतिष्ठानों में कार्य की वह पारी जिसका अधिकांश भाग रात्रि के समय होता है।

Night-shift premium
रात्रिपारी अधिवेतन
रात की पारी में काम करने वाले कर्मचारियों को देय अधिक वेतन।

Nihilistic delusion
शून्यता भ्रमासक्ति
भ्रमासक्ति का एक प्रकार जिसमें व्यक्ति को यह मिथ्या विश्वास हो जाता है कि किसी भी वस्तु का अस्तित्व नहीं है। उसे ऐसा अनुभव होता है कि वह ‘छायाओं की दुनिया’ में रह रहा है अथवा उसकी मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी है और अब उसकी प्रेतात्मा ही विचरण कर रही है।

Nominal hours
निर्दिष्ट घंटे, नियत घंटे
किसी उद्योग अथवा प्रतिष्ठान में कार्य के निर्धारित घंटे।

Nominal wage
नकद मजदूरी, नकद वेतन
वह धनराशि जिसे कर्मचारी अपने श्रम के बदले में प्राप्त करता है।


logo