logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Intermittent worker
यदाकदिक श्रमिक
वे श्रमिक जो वर्ष भर में केवल कुछ दिन, कुछ सप्ताह अथवा कुछ महीने मजदूरी पर काम करते हैं। इस प्रकार के श्रमिक प्रायः वे विवाहित स्त्रियां होती हैं जो या तो पूर्णकालिक काम नहीं चाहतीं या किसी विशेष प्रयोजन के लिए कुछ धन जमा करना चाहती हैं। भारत में खेतिहर मजदूर भी इसी प्रयोजन से कारखानों तथा निर्माण कार्यों में काम करते हैं।

Internal frustration
आंतरिक कुंठा
व्यक्ति की वह तनावपूर्ण मनोदशा जिसमें उसके उद्देश्यों की असफलता का प्रमुख कारण उसकी वैयक्तिक निर्योग्यता, वैयक्तिक त्रुटियां और सामाजिक अभिरुचि का अभाव ही होता है। ऐसी दशा में व्यक्ति आत्मअवमूल्यन करता है तथा सामाजिक सम्मान, वैवाहिक समायोजन एवं परिस्थितियों का सामना करने में अत्यन्त कठिनाई अनुभव करता है।

Interpersonal relationship
अंतर्वैयक्तिक संबंध
व्यक्तियों के मध्य होने वाली अंतःक्रियाएं। प्रत्येक व्यक्ति का अपना एक मत और भाव होता है और जब वह दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आता है तो इससे उसकी भावनाओं तथा संपर्क में आने वाले व्यक्ति की भावनाओं एवं मत में कुछ परिवर्तन आता है जिसके फलस्वरूप दोनों के बीच एक नई अंतःक्रिया विकसित होती है।

Interpretative therapy
व्याख्यापरक चिकित्सा
मनश्चिकित्सक तथा समाज कार्यकर्ता द्वारा रोगी को अपने अंतर्द्वन्द्वों को शब्दों में व्यक्त करने तथा उसके प्रतीकात्मक अर्थ को समझने में सहायता प्रदान करना। इस प्रकार की चिकित्सा से रोगी अपनी समस्या का समाधान स्वयं करता है।

Interunion dispute
अंतःसंघ विवाद, अंतःसंघ कलह
सदस्यता या अन्य मामलों को लेकर संघों के बीच उत्पन्न होने वाले विवाद।

Interview
साक्षात्कार
दो या दो से अधिक व्यक्तियों की उद्देश्यपूर्ण वार्ता। समाज कार्य का एक उपकरण जिसके माध्यम से कार्यकर्ता सेवार्थी के अध्ययन, निदान एवं उपचार-कार्य का मार्ग प्रशस्त करता है।

Interview blank (=interview schedule)
साक्षात्कार फार्म, साक्षात्कार अनुसूची
एक प्रपत्र जिसका उपयोग साक्षात्कर्ता समालापी के संबंध में प्राप्त तथ्यों, वार्ता अथवा साक्षात्कार के परिणाम लिखने के लिए करता है।

Interview therapy
साक्षात्कार चिकित्सा
मानसिक विकारों के उपचार की एक प्रणाली जिसमें रोगी और चिकित्सक के बीच सौहार्दपूर्ण वार्तालाप का विशेष महत्व होता है। रोगी की समस्याएं चर्चा का केंद्र बिन्दु होती हैं, वह चिकित्सक के प्रोत्साहन पर अपनी कठिनाईयां, मानसिक तनाव आदि के बारे में बात करके अपने को हल्का महसूस करता है।

Intimacy
सन्निकटता, घनिष्ठता
व्यक्तित्व का वह गुण जिससे कोई व्यक्ति दूसरों से अनुरक्त होकर उन्हें अपना प्यार देता है और उनसे प्यार पाता है। यह दूसरों के साथ विचार एवं भावनाओं के आदान-प्रदान की एक कला है। इससे व्यक्ति की सहनशीलता बढ़ती है और पारस्परिक आस्था और विश्वास पैदा होता है।

Introspection
अंतर्निरीक्षण
अपने अनुभवों, मानसिक क्रियाओं और व्यवहार का स्वयं ही निरीक्षण कर उनका विधिवत विवरण देना।


logo