logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Industrial disease
उधोग जन्य रोग
औधोगिक कर्मचारियों में कार्य की अस्वस्थकर स्थितियों या उधोग में प्रयुक्त हानिकारक सामाग्रियों के कारण उत्पन्न होने वाली अक्षमता या रुग्णता।

Industrial dispute
औधोगिक विवाद
वेतन कार्य की शर्तों छँटनी संघ की मान्यता या किसी अन्य मामले को लेकर प्रबन्ध और श्रमिकों या। औधोगिक सम्बन्धों के बारे में सरकार और प्रबन्धकों या सरकार प्रबन्ध-मण्डल और कर्मचारियों के बीच कोई मतभेद।

Industrial education
उधोग शिक्षा
उधोग से सम्बन्धित विशेष-योग्यता ज्ञान और प्रवृत्तियों के विकास के लिए आयोजित शिक्षण और प्रशिक्षण।

Industrial employment
औधोगिक रोजगार औधोगिक नियोजन
खदानों तथा औधोगिक प्रतिष्ठानों आदि में रोजगार।

Industrial health
औधोगिक स्वास्थ्य
उधोग में श्रमिकों की वह मानसिक एवं सामाजिक स्थिति जिसके कारण औधोगिक सम्बन्ध सुदृढ़ होते है, श्रमिकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है और श्रमिक वर्ग आत्म संतोष का अनुभव करता है। इस स्थिति की प्राप्ति के लिए पौष्टिक आहार, चिकित्सा, मनोरंजन, आवासीय सुविधा एवं अच्छी कार्यदशाओं की व्यवस्था की जाती है।

Industrial hygiene
1. औधोगिक स्वस्थ्यविज्ञान 2. औधोगिक स्वास्थ्य रक्षा
(1) स्वास्थ्य विज्ञान की वह शाखा जिसमें किसी संयत्र अथवा कारखाने के श्रमिकों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले पर्यावरण सम्बन्धी प्रभावों का अध्ययन किया जाता हैं। (2) औधोगिक प्रतिष्ठानों के श्रमिकों की प्रतिष्ठान के भीतर और बाहर स्वस्थ्य रक्षा के लिए जाने वाले विभिन्न कार्य।

Industrial jurisprudence
उधोग न्यायशास्त्र
औधोगिक सम्बन्धों के आधारों के निर्धारण सम्बन्धों के नियंत्रण के लिए अधिनियमन तथा विवादों के उचित निर्णय का शास्त्र।

Industrial psychology
औधोगिक मनोविज्ञान
मनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें मनोविज्ञान की अद्ययन प्रणालियों और उसके संप्रत्ययों तथा सिद्धांतों के आधार पर विविध औधोगिक समस्याओं का वैज्ञानिक अनुशीलन करके उससे प्राप्त निष्कर्षों का अनुप्रयोग उत्पादन क्षमता और दक्षता बढ़ाने में किया जाता हैं।

Industrial relations
औधोगिक संबंध मालिक-मजदूर संबंध
किसी औधोगिक प्रतिष्ठान में श्रमिक वर्ग एवं प्रबन्धक वर्ग के बीच स्थापित सभी प्रकार के विधायी एवं अविधायी सम्बन्ध। व्यापक रूप से इसके अन्तर्गत कार्मिक-प्रबंध एवं श्रम-कल्याण के क्रियाकलापों को सम्मिलित किया जाता है। सीमित रूप से इसमें सामूहिक सौदेबाजी, संयुक्त परामर्श, परिवेदना निवारण, मजदूरी निर्धारण, हड़ताल-तालाबंदी तथा शिकायत निवारण की प्रक्रिया शामिल है।

Industrial safety
उद्योग सुरक्षा, औद्योगिक सुरक्षा
श्रम-कल्याण का एक निरोधात्मक स्वरूप जिसके अन्तर्गत औद्योगिक प्रतिष्ठानों के निर्माण, मशीनों के अनुरक्षण एवं उनके प्रयोग सम्बन्धी उचित प्रशिक्षण में सावधानी लाकर और खतरों की पूर्व सूचना देकर श्रमिकों को दुर्घटनाओं से बचाने का प्रयास किया जाता है।


logo