logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Domestic relation court
कुटुंब संबंध न्यायालय
तनावपूर्ण दाम्पत्य सम्बन्धों से पैदा होने वाली समस्याओं जैसे अभित्याग, सम्बन्ध विच्छेद, उपेक्षा एवं बाल-अपचार इत्यादि अन्य सम्बन्धित मामलों पर विचार करने वाला न्यायालय।

Dominance
प्रभाविता
दूसरे लोगों के कार्यों और विचारों पर नियंत्रण रखने की प्रवृत्ति।

Down period
कार्यबंदी अवधि
कारखानों अथवा कर्मशालाओं में काम न हो सकने की वह अवधि जब यंत्रों की सफाई या मरम्मत की जाती है या नये संयंत्र लगाये जाते हैं।

Dream analysis
स्वप्न विश्लेषण
विचारों के मुक्त साहचर्य द्वारा स्वप्नद्रष्टा के मन में छिपे हुये उद्देश्यों, इच्छाओं और कामनाओं का पता लगाने के लिए उसके स्वप्नों का विश्लेषण करना।

Drive
अंतर्नोद
जीव को सक्रिय होने के लिए विवश करने वाली और साथ ही उसके व्यवहार को किसी लक्ष्य-विशेष की ओर उन्मुख करने वाली एक विशिष्ट शरीरक्रियात्मक स्थिति या आंतरिक शारीरिक दशा।

Drug addiction
मादक द्रव्य व्यसन
मार्फीन, हिरोइन, अफीम या अफीम से तैयार किये गये अन्य द्रव्य तथा मारिजुआना या कोकीन जैसे मादक द्रव्यों के नियमित सेवन का व्यसन। व्यक्ति इनका इतना आदी हो जाता है कि इनके अभाव में वह अत्यंत विषादग्रस्त और व्यग्र हो जाता है।

Dual personality
द्वैध व्यक्तित्व
मानसिक विघटन की एक अवस्था जिसमें व्यक्तित्व दो या दो से अधिक गोण मानसिक संगठनों में टूट जाता है और उन गौण व्यक्तित्वों की अभिव्यक्ति व्यवहार के माध्यम से होने लगती है।

Dynamic diagnosis
गतिक निदान
सेवार्थी अथवा उसके सामाजिक पर्यावरण या दोनों के बीच प्रतिक्रिया करने वाली विभिन्न शक्तियों का अध्ययन। इसके अन्तर्गत सेवार्थी की कठिनाइयों तथा उसके मनोवैज्ञानिक, भौतिक अथवा सामाजिक कारणों और इनका उस पर पड़ने वाले प्रभावों का पता लगाने तथा उनका हल स्वयं सेवार्थी की परिस्थितियों अथवा संगठित सेवाओं में ढूंढने का प्रयास किया जाता है।

Dyssocial reaction
विसामाजिक प्रतिक्रिया
(अ) वह व्यवहार जिससे सामाजिक आचार संहिता की स्पष्टतः अवहेलना हो और जो प्रायः उससे मेल न खाये किन्तु वस्तुतः पूरी तरह से उसका विरोध न करे। (ब) किसी व्यक्ति के व्यवहार और आचारण के ऐसे विमार्गी तौरतरीके जो उसमें इस कारण पनपते हैं कि उसका समाजीकरण जिस पर्यावरण में होता है वहाँ वैसे विपथगामी व्यवहार को सामान्य माना जाता है।


logo